Himachal Weather : मौसम विभाग ने फिर की भविष्यवाणी, कल से रफ्तार पकड़ेगा मानसून

0
69
मौसम विभाग ने फिर की भविष्यवाणी, कल से रफ्तार पकड़ेगा मानसून
मौसम विभाग ने फिर की भविष्यवाणी, कल से रफ्तार पकड़ेगा मानसून

Himachal Weather(आज समाज), शिमला : इस साल मानसून मौसम विभाग की हर भविष्यवाणी और संभावना को गलत साबित करने पर तुला हुआ है। हर बार मौसम विशेषज्ञ संभावना जताते हुए बारिश को लेकर येलो और आॅरेंज अलर्ट जारी करते हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही। इसी बीच मौसम विशेषज्ञों ने इस बात की संभावना जताई है कि सोमवार से प्रदेश में मानसून रफ्तार पकड़ेगा। 29 जुलाई से दो अगस्त तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। शनिवार को राजधानी शिमला में हल्की बारिश हुई।

धौलाकुआं, नाहन, हमीरपुर के कुछ इलाकों और धर्मशाला में बादल झमाझम बरसे। शनिवार को धौलाकुआं में 69, नाहन में 36, धर्मशाला में 20 और शिमला-कांगड़ा में एक-एक मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। शिमला में सुबह के समय मौसम साफ रहा। दोपहर बाद शहर में हल्की बारिश हुई। शुक्रवार रात को धौलाकुआं में 54, पालमपुर में 32, पांवटा साहिब में 31, सुंदरनगर में 26, मंडी में 8 और धर्मशाला में 7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

सरकार और आपदा विभाग ने पहले ही जारी की एडवाइजरी

दूसरी तरफ मानसून को लेकर प्रदेश सरकार और आपदा विभाग ने अपने स्तर पर एडवाइजरी जारी करके लोगों को सतर्क रहने को कहा है। प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को हिमाचल आने से पहले मौसम के बारे में पूरी जानकारी लेने की सलाह दी है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश के लोगों को नदी, नालों और गहरे स्थानों से दूर रहने की सलाह दी गई है। जिला प्रशासन ने बारिश के दौरान लोगों को घरों और सुरक्षित स्थानों पर रुकने को कहा है। इसके साथ ही उन रास्तों पर न जाने की अपील की है जहां पर भूस्खलन का अंदेशा हो।