Meteor bodies will be lit in the sky today: आज आसमान में होगी उल्का पिंडो की आतिशबाजी

0
239

मंगलवार रात को आसमान में उल्का पिंडो की आतिशबाजी देखने को मिलेगी। ये नजार दिल को लुभाने वाला होगा। जब प्रति घंटे एक दर्जन उल्का पिंड और कुल मिलाकर 50 या उससे अधिक उल्का पिंडों की बारिश होगी। धरती के वायुमंडल में प्रवेश करते समय यह जलने लगते हैं और यह नजारा देखने लायक होता है। ये उल्का पिंड एक बड़े धूमकेतु या क्षुद्रग्रह का टुकड़ा होता है, जो वहां से बहुत पहले से गुजरता था। रात करीब 10 बजे के पहले इस नजारे को देखा जा सकेगा।