आज समाज डिजिटल, Meta Update on Facebook Messenger : फेसबुक ने साल 2014 में अपने फेसबुक और मैसेंजर को विभाजित किया था। कंपनी ने इन्हें 2 अलग-अलग ऐप बनाने का निर्णय किया था ताकि वे मैसेंजर को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित कर सके।

कई लोग कंपनी के इस कदम से नाखुश थे लेकिन उन्होंने अंत में इस बदलाव को स्वीकार कर लिया। वहीं अब इसमें कंपनी बड़ा बदलाव होने का जा रहा है और कुछ दिनों बाद फेसबूक एप पर ही मैसेंजर उपलब्ध रहेगा। इस बारे में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि यह निर्णय यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करेगा।

एक ही एप पर मिलेगा दोनों का मजा (Messenger Update)

कंपनी अब एक ही ऐप पर Facebook और मैसेंजर का मजा दे सकती है। फिलहाल मेटा कथित तौर पर फेसबुक एप के भीतर मैसेंजर इनबॉक्स की जांच करने की क्षमता पर काम कर रहा है। जाने-माने सोशल मीडिया विश्लेषक मैट नवरारा के ने ट्वीट करके बताया है कि टेक जायंट अब उपयोगकर्ताओं को नए Facebook चैट का अनुभव करने के लिए इनवाइट कर रहा है।

बता दें कि Facebook Messenger ने पिछले साल भी इसमें नए फीचर्स को जारी किया था। इसे कंपनी ने Shortcuts कहा है। इससे मैसेजिंग सर्विस पर कमांड का यूज किया जा सकता है। iOS और Android स्मार्टफोन यूजर्स कमांड के जरिए कई टास्क को परफॉर्म कर सकते हैं।

फेसबुक यूजर्स को मिलेगा यह फायदा

दरअसल, कंपनी ने हाल ही में अपनी एक पोस्ट में बताया था कि उसकी Facebook में मैसेजिंग फीचर को और एकीकृत करने की योजना है, लेकिन यह बताया नहीं गया था कि ये फीचर क्या हैं और वे प्लेटफॉर्म पर कब आएंगे। जब मैसेंजर सफलतापूर्वक फेसबुक ऐप के साथ एकीकृत हो जाता है, तो उपयोगकर्ता फेसबुक ऐप होम स्क्रीन से सीधे स्वाइप करके अपने मैसेंजर इनबॉक्स को चेक करने में सक्षम हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि वाट्सएप की तरह फेसबुक भी अपने यूजर्स के लिए नये नये फीचर्स लेकर आती है। हाल ही में कंपनी की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने रील की अधिकतम लंबाई को बढ़ाकर 90 सेकंड कर दिया। इतना ही नहीं, ट्विटर ब्लू के समान फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए एक सदस्यता सर्विस शुरू की है।

ये भी पढ़ें : Moto G73 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, 5000mAh की बैटरी, 50MP का दमदार कैमरा, जानिए कितनी है कीमत

ये भी पढ़ें : Oppo Find X6 Series होने जा रही है लॉन्च, जानिए फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत

ये भी पढ़ें : Moto Edge 40 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च, रेंडर्स के जरिए सामने आए ये फीचर्स

ये भी पढ़ें : Xiaomi 13 Pro की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से, मिलेंगे ये खास ऑफर्स

ये भी पढ़ें : Moto G Power 2023 : लॉन्च से पहले यहां जानिए स्पेसिफिकेशंस और कीमत

Connect With Us: Twitter Facebook