Meta ने फेसबुक और इंस्टाग्राम से हटाया हार्मफुल कंटेंट, भारत से आई इतनी शिकायतों पर लिया संज्ञान

0
437
Meta Removes Harmful Content

आज समाज डिजिटल, Meta Removes Harmful Content : Meta ने अपने सबसे मुख्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook और इंस्टाग्राम पर हार्मफुल कंटेंट को लेकर आई शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लिया है और जनवरी, 2023 से अब तक भारत में फेसबुक से 24.9 मिलियन (लगभग दो करोड़ 49 लाख) कंटेंट डिलीट कर दिया है। दूसरी ओर शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से 7.5 मिलियन (लगभग 75 लाख) कंटेंट हटाया गया है। कंपनी ने फेसबुक से 13 पॉलिसी के तहत और इंस्टाग्राम से 12 पॉलिसी के तहत इस कंटेंट को हटाया है।

Meta को मिलीं कुल इतनी रिपोर्ट

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी, 2023 के बीच Facebook को भारतीय शिकायत तंत्र (Indian grievance mechanism) के जरिए कुल 700 रिपोर्ट मिली हैं। कंपनी ने 338 मामलों को सुलझाने के लिए यूजर्स को टूल दिए हैं।

IT Rule, 2021 (इंटरमीडियरी गाइडलाइंस एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स) के अनुपालन में Meta ने अपनी मासिक रिपोर्ट सबमिट करते हुए कहा कि इनमें विशिष्ट उल्लंघनों के लिए कंटेंट की रिपोर्ट करने के लिए पूर्व-स्थापित चैनल शामिल हैं।

इसके साथ ही मेटा ने यह भी कहा कि अन्य 362 रिपोर्टों में से जहां स्पेशल रिव्यू की जरूरत थी, कंपनी ने अपनी नीतियों के अनुसार कंटेंट का रिव्यू किया और कुल 172 रिपोर्ट पर कार्रवाई की। बची हुईं 190 रिपोर्टों का भी रिव्यू किया गया, लेकिन शायद कार्रवाई नहीं की गई।

Instagram के लिए आई इतनी शिकायतें

Instagram की बात करें तो कंपनी को भारतीय शिकायत तंत्र के जरिये कुल 19,212 रिपोर्ट मिली थीं। इनमें से 1,901 मामलों में यूजर्स को हल करने के लिए टूल दिया गया। बाकी 17,311 रिपोर्टों में रिव्यू करने के बाद कुल 5,254 रिपोर्टों पर कार्रवाई की गई।

Instagram पर बाकी 12,057 रिपोर्ट का रिव्यू तो किया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि नए आईटी नियम 2021 के तहत 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले बड़े डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मासिक अनुपालन रिपोर्ट (monthly compliance reports) रिपोर्ट देनी होती है। उसमें वह हटाए गए कंटेंट की जानकारी देते हैं।

Facebook और Instagram के अलावा, इस नियम के तहत WhatsApp ने भी जनवरी 2023 में 29 लाख से ज्यादा भारतीयों के अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया गया है। ये अकाउंट्स 1 जनवरी से 31 जनवरी 2023 के बीच बैन किए गए हैं।

ये भी पढ़ें : Honda CB350 Cafe Racer जल्द दौड़ेगी भारत की सड़कों पर, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स, जानिए कीमत

ये भी पढ़ें : 50MP कैमरे के साथ भारत में लाॅन्च हुआ Tecno Phantom V Fold, जानिए फीचर्स और कीमत

ये भी पढ़ें : अडानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए बनेगी विशेषज्ञ कमेटी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सेबी को भी 2 महीने में देनी होगी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : नफरत फैलाने वाले कंटेंट को लेकर ट्विटर सख्त, ये नई पॉलिसी के बारे में जान लीजिए वरना अकाउंट हो जाएगा बंद

Connect With Us: Twitter Facebook