दुनिया का सबसे पावरफुल एआई मॉडल है Llama 4
Llama 4 (आज समाज) नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी जगत की दिग्गज कंपनी मेटा ने अपनी नई Llama 4 AI मॉडल श्रृंखला की पहली झलक दुनिया के सामने पेश कर दी। कंपनी ने दो अत्याधुनिक मल्टीमॉडल क्षमताओं से लैस ओपन सोर्स मॉडल Llama 4 Scout और Llama 4 Maverick को ओपन कम्युनिटी के लिए पेश किया है। मेटा का दावा है कि ये मॉडल Mixture-of-Experts (MoE) आर्किटेक्चर पर आधारित पहले ओपन AI मॉडल्स हैं।
पहले के वर्जनों की तुलना में इन मॉडलों में बेहतर कॉन्टेक्स्ट विंडो, बेहतरीन पॉवर एफिशिएंसी और तेज प्रोसेसिंग जैसी खूबियां जोड़ी गई हैं। इसके साथ ही, कंपनी ने अपनी सबसे विशाल AI कृति Llama 4 Behemoth की भी एक झलक दिखाई ने जिसे अब तक का सबसे शक्तिशाली मॉडल माना जा रहा है।