Punjab News:पंजाब विधानस•ाा सत्र की कार्यवाही देखने आए कोटकपूरा के विद्यार्थियों से की मुलाकात

0
120
पंजाब विधानस•ाा सत्र की कार्यवाही देखने आए कोटकपूरा के विद्यार्थियों से की मुलाकात
पंजाब विधानस•ाा सत्र की कार्यवाही देखने आए कोटकपूरा के विद्यार्थियों से की मुलाकात

चंडीगढ़ (आज समाज)। कोटकपूरा, जिला फरीदकोट से संबंधित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, किला नौ, शेर सिंह वाला,पख्खी कलां, संधवां और चंदबाजा के कुल 90 विद्यार्थियों ने आज विधानस•ाा सत्र की कार्यवाही दर्शक के रूप में देखी और सदन में होने वाले विधानक कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। सत्र की कार्यवाही देखने आए स्कूल के विद्यार्थियों से पंजाब विधानस•ाा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने मुलाकात की और उन्हें जीवन में मेहनत कर सफल इंसान बनने और राज्य एवं देश की तरक्की में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

संधवां ने इस मौके पर कहा कि सदन की कार्यवाही देखकर जहां विद्यार्थियों को राज्य की विधान क कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी मिलती है, वहीं राजनीतिक नेताओं की कार्यशैली को वास्तविक रूप में देखने का मौका •ाी मिलता है। उन्होंने विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि पंजाब के युवा विदेश जाने की लालसा छोड़कर यहां रहकर ही अच्छा रोजगार प्राप्त करें और अपने समाज की •ालाई के लिए काम करें। इस मौके पर संबंधित स्कूलों के अध्यापकों ने विद्यार्थियों को उत्साहित करने के लिए पंजाब विधानस•ाा के स्पीकर का धन्यवाद •ाी किया। इस मौके पर डिप्टी स्पीकर पंजाब विधानस•ाा जय कृष्ण सिंह रोड़ी, विधायक प्रो. बलजिंदर कौर •ाी मौजूद थीं।

———-