Karnal News: पूर्व मुख्यमंत्री से मिलकर की सैनी समाज को टिकट देने की मांग

0
235
पूर्व मुख्यमंत्री से मिलकर की सैनी समाज को टिकट देने की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री से मिलकर की सैनी समाज को टिकट देने की मांग
  • पूर्व प्रदेश महासचिव रमेश सैनी को पार्टी करनाल से बनाए उम्मीदवार

National Meeting Of All India Saini Community, प्रवीण वालिया, करनाल : मंगोलपुरी सैनी भवन में ऑल इंडिया सैनी समाज की राष्ट्रीय मीटिंग हुई, जिसमें अनुपम सैनी अध्यक्ष राष्ट्रीय सैनी सभा हिमाचल प्रदेश, कर्म सिंह सैनी, राजेंदर कुशवाह, डाक्टर विजय सैनी ने बैठक में प्रस्ताव पास कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड़्डा से मुलाकात की और कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी सैनी समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा टिकटे प्रदान करे।

पूर्व प्रदेश महासचिव रमेश सैनी को करनाल से कांग्रेस की टिकट देने की बात कही। अनुपम सैनी ने कहा कि रमेश सैनी ओ.बी.सी समाज से आते है। पार्टी को चाहिए कि उसे अपना उम्मीदवार बनाए।