कैथल : शिक्षा व शिक्षकों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नही : कृष्ण आर्य

0
547

मनोज वर्मा, कैथल :
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ सम्बद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचरज फेडरेशन आॅफ इंडिया के आह्वान पर तीन काले कृषि कानूनों को रद्द करने की माँग के लिए आंदोलनरत किसानों के देशव्यापी बंद के साथ एकजुटता प्रकट करते हुए सार्वजनिक विभागों के धड़ल्ले से हो रहे निजीकरण के विरोध में व अध्यापकों की लम्बित माँगो के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद संबंधित अधिकारी के माध्यम से एसीएस शिक्षा विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान कृष्ण आर्य ने व संचालन ब्लॉक सचिव सतपाल पांचाल ने किया।
हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य प्रेस सचिव सतबीर गोयत व राज्य सचिव रामपाल शर्मा ने कहा कि सरकार के इशारे पर प्रदेश के कर्मचारियों की लम्बित माँगो को हल करने की बजाय सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान सुभाष लाम्बा के फरीदाबाद स्थित आवास पर सीआईए टीम द्वारा की जा छापेमारी की संगठन कड़े शब्दों में निंदा करता है और हरियाणा सरकार की बौखलाहट में की गई। इस तरह की औछी हरकतों को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार पिछले कई महीनों से शिक्षकों के तबादलों पर टरकाऊ नीति अपनाए हुए हैं और गेस्ट टीचर्स को इससे बाहर करके फुटपरस्ती की नीति पर काम कर रही है। पदोन्नति को प्राप्त प्राचार्य को स्टेशन देने में आनाकानी कर रही है। बहुत विद्यालयों का पिछले 2 महीने से वेतन अटका हुआ है। वर्ष 2016- 19 की एलटीसी पेंडिंग है। कई जिलों में एसओ के पद रिक्त होने की बजह से एसीपी व मेडिकल प्रतिपूर्ति के काफी मामले लंबित हैं। स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था दिन प्रतिदिन चरमराती जा रही है। आनलाइन शिक्षण के नाम पर सरकार ने शिक्षा विभाग को एक प्रयोगशाला बना कर रख दिया है। जिसकी चपेट में सभी कर्मचारी और आम परिवारों के बच्चे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार विभाग को निजी हाथों में सौंपने पर उतारू है। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हटाए गए पीटीआई, ड्राइंग टीचर्स व अन्य हटाये गये अन्य कर्मियों को सरकार जल्द ही समायोजित करे। नहीं तो सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 31 अक्टूबर को करनाल में हटाये गए कर्मचारियों की सेवा बहाली के लिए किए जा रहे राज्य स्तरीय प्रदर्शन में जिले के अध्यापक बड़ी संख्या में भागीदारी करेंगे।
इस अवसर पर अध्यापक नेता बलबीर सिंह,सतीश शर्मा, रोशन लाल पंवार, मुख्याध्यापक ओमप्रकाश शर्मा,नारायण दत्त, कंवरपाल, राजेश कुमार, राजकुमार शर्मा, संजय तंवर व अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।