Messi suspended from Argentina’s first World Cup qualifier match: मेस्सी अर्जेंटीना के पहले विश्व कप क्वालीफायर मैच से निलंबित

0
341

आसुनसियोन (पराग्वे)। लियोनेल मेस्सी को विश्व कप 2022 के लिये अर्जेंटीना के पहले विश्व कप क्वालीफायर मैच से निलंबित कर दिया गया है और दक्षिण अमेरिका की फुटबाल संचालन संस्था ने इसके साथ ही उन पर 1500 डालर का जुर्माना भी लगाया है। दक्षिण अमेरिकी फुटबाल परिसंघ (कानमिबोल) ने मंगलवार को अपना फैसला सुनाया। मेस्सी को कोपा अमेरिका के तीसरे स्थान के लिये चिली के खिलाफ खेले मैच के दौरान लाल कार्ड मिला था। मेस्सी खेल के 37वें मिनट में चिली के गैरी मेडल से भिड़ गये थे और इन दोनों को बाहर कर दिया गया था। अर्जेंटीना ने यह मैच 2-1 से जीता था। दक्षिण अमेरिका में विश्व कप क्वालीफार्इंग मैच मार्च से शुरू होंगे। फैसले में मेस्सी के कोपा अमेरिका संगठन पर लगाये गये आरोपों का जिक्र नहीं किया गया है। मेस्सी ने कहा था कि टूर्नामेंट में भ्रष्टाचार व्याप्त था और इसमें ब्राजील को जिताने के लिये पूरी तैयारियां की गयी थी। मेस्सी ने बाद में दक्षिण अमेरिकी फुटबाल परिसंघ से माफी मांगी थी।