आज समाज डिजिटल, पानीपत
पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज की एनएसएस इकाई व हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो प्रमुख श्रीकांत जाधव भारतीय पुलिस सेवा के दिशा निर्देशों एवं मार्गदर्शन में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कॉलेज प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया व साथ ही कार्यशाला का भी आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम में पानीपत जिले के सीजेएम एवं सचिव डीएलएसए अमित शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में व अशोक कुमार वर्मा प्रभारी जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास, हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की।
तंबाकू का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक
कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी अतिथियों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हर साल 31 मई को ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ मनाया जाता है। हम सभी को पता है कि तंबाकू का सेवन हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक है, फिर भी लोग तंबाकू के सेवन करना नहीं छोड़ते। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कॉलेज की एनएसएस इकाई के समन्वयक प्रो. विवेक गुप्ता व डॉ. मनीषा डूडेजा को बधाई दी।
नशे से घृणा करो नशेड़ी से नहीं
मुख्य अतिथि अमित शर्मा सीजेएम ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि नशा तीन दिशाओं से हमारे भारत में आ रहा है, अफगानिस्तान, पाकिस्तान व नाइजीरिया और भीतरी शत्रु हमारे युवाओं तक पहुँचा रहे है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत के 272 जिले नशे चपेट में है और हरियाणा के हर जिले में नशा पहुंच चुका है। उन्होने कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति का जीवन दो तीन साल का ही रह जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि नशे से घृणा करो नशेड़ी से नहीं।
मुख्य वक्ता प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के 272 जिले ऐसे है जो पूर्ण रूप से ड्रग्स की चपेट में आ चुके है। जिसमें 10 जिले हरियाणा के चिन्हित हुए है यह एक बहुत ही गंभीर विषय है।
हेल्पलाइन नंबर 90508-91508 पर ड्रग्स का व्यापार करने वालों की सूचनाएं दें
सभी विद्यार्थियों के साथ ब्यूरो द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 90508-91508 साझा करते हुए कहा कि इस पर ड्रग्स का व्यापार करने वालों की सूचनाएं दें तथा नशा छोड़ने भी इसी नंबर पर संपर्क कर लाभ उठा सकते है। आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई के प्रभारी प्रो. विवेक गुप्ता ने कहा कि ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ मनाने का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। यही नहीं, इसके साथ-साथ निकोटीन व्यवसाय और तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों और मौतों को कम करना भी है।
नशा मुक्ति विषय पर एक शानदार कविता प्रस्तुत की
उन्होंने बताया कि इस बार ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ की थीम है–‘पर्यावरण की रक्षा करें’ है। आर्य कॉलेज की एनएसएस इकाई की सहप्रभारी डॉ. मनीषा डूडेजा ने बताया कि सिगरेट या तंबाकू में निकोटिन नाम का एक पदार्थ पाया जाता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। कॉलेज के एनएसएस इकाई के स्वयंसेवक पंकज ने नशा मुक्ति विषय पर एक शानदार कविता प्रस्तुत की।