नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रेणी में डीसी जयकृष्ण आभीर के निर्देशन में पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति की रक्षा करने व वातावरण को हरा-भरा बनाने के लिए प्लांटेशन डे के तहत डाइट प्रांगण में पौधारोपण कर प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लिया।
नहीं करना चाहिए पर्यावरण का अधिक दोहन
इस मौके पर प्राचार्य डाइट विजेंद्र श्योराण ने अपने वक्तव्य में कहा कि पर्यावरण का संरक्षण व संवर्द्धन हमारी सामाजिक, राष्ट्रीय और नैतिक जिम्मेदारी है। हमें पर्यावरण का दोहन करने से बचना होगा। दूसरों को भी वृक्ष लगाने व पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रेरित करना होगा। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास हरा-भरा वातावरण बनाए रखना चाहिए एवं प्रकृति के प्रति सदैव कृतज्ञ होकर इसकी रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी से हम सीख सकते हैं कि हम प्रकृति से खिलवाड़ करके सुरक्षित जीवन नहीं जी सकते।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
प्राचार्य डाइट विजेंद्र श्योराण ने बताया कि इससे पहले भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था उसमें डाइट परिवार के प्रत्येक सदस्य ने दो-दो पौधों को गोद लेकर सम्पूर्ण देखभाल की जिम्मेदारी ली थी। अब उनका पालन-पोषण बड़े ही सकारात्मक मनोयोग से किया जा रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता लालसिंह यादव, वरिष्ठ प्रवक्ता राजेश दुआ, वरिष्ठ प्रवक्ता डा. सुरेंद्र सिंह, प्रवक्ता मुरारीलाल गुप्ता, प्रवक्ता डा. नरेश कुमार, मनोवैज्ञानिक सूर्यकांत यादव, प्रवक्ता मनु यादव, प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार, आंकड़ा सहायक सुनीता भारद्वाज, लिपिक सुशील कुमार, लिपिक नीतीश कुमार, लिपिक सुमन यादव सहित समस्त डाइट परिवार उपस्थित था।
ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार, हादसे में 6 ने प्राण गवाएं
ये भी पढ़ें : ऐसा जिम, जहां सांड करते हैं कसरत