Message Of Equality Between Son And Daughter:कन्या जन्म पर कुआं पूजन कर दिया बेटा-बेटी में समानता का संदेश

0
134
कन्या की माता को सम्मानित करते समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट।
कन्या की माता को सम्मानित करते समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट।

Aaj Samaj (आज समाज),Message Of Equality Between Son And Daughter,कनीना:उप मंडल के गांव सिहोर में ममता पत्नी वेदप्रकाश के घर कन्या जन्म पर सोमवार को कुआं पूजन आयोजित कर खुशियां मनाई गई। समाजसेवी अतरलाल एडवोकेट ने कन्या की माता तथा पिता को स्मृति चिह्न तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि ममता व वेदप्रकाश के परिवार ने कन्या जन्म पर कुआ पूजन आयोजित कर समाज को अच्छा संदेश दिया है। इससे लोगों को बेटा-बेटी की परवरिश में समानता अपनाने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने उपस्थित लोगों से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की।

कन्या के दादा सतपाल ने कहा कि पूरा परिवार कन्या जन्म पर बहुत खुश है, इसलिए हमने कन्या का कुआ पूजन कर बेटा-बेटी में समानता का संदेश दिया है। इस अवसर पर प्रतिभोज आयोजित किया गया। जिसमें हजारों लोगो ने भोजन कर खुशियां मनाई। इस दौरान सतपाल, दादा भगवानसिंह, महेन्द्र सिंह, राजेन्द्र पंच, हजारीलाल, कैलाश सेठ, मदन तंवर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us : Twitter Facebook