Merry Christmas : क्रिसमस पर याद किए गए प्रभु यीशु मसीह

0
155
प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस
प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस

Aaj Samaj (आज समाज), Merry Christmas, नवांशहर, प्रो जगदीश :
सोमवार को प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस के मौके पर क्रिसमस पर्व ईसाई समुदाय में जोश उत्साह के साथ मनाया गया l

पास्टर मीना ,पास्टर विलियम भट्टी, पास्टर दिलबाग ने चर्च स्थल पर भगवान यीशु मसीह के जीवन तथा लोगों की कल्याण के लिए किए गए उनके वचन सुनाएं तथा प्रभु यीशु मसीह की शरण में आने वाले मनुष्य का जीवन बदल जाने की आशीष की जानकारी दी l बंगा, नवांशहर, ओढ, मुकदपुर, बहराम, बालाचौर में क्रिसमस का पर्व मनाया गया l

यह भी पढ़ें  : Former Chief Parliamentary Secretary Rampal Majra : देश की वास्तविक समस्याओं से ध्यान हटाकर भाजपा देश को कर रही गुमराह