Mero Fasal – Mera Bayora : मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31 जुलाई तक पंजीकरण करवाएं किसान

0
285
Mero Fasal - Mera Bayora
Mero Fasal - Mera Bayora

Aaj Samaj (आज समाज),Mero Fasal – Mera Bayora,पानीपत : डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने किसानों का आह्वान किया है कि वे कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जरूर पंजीकरण करवाये। यह पोर्टल 31 जुलाई तक खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कृषि विशेषज्ञों की सलाह अनुसार खेती करनी चाहिए।

 

  • कृषि योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी: डी सी  

 

सात हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी

डीसी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि खरीफ 2023 के दौरान धान की जगह कम पानी की आवश्यकता वाली फसलों को अपनाने वाले किसानों को सात हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। ऐसे में किसान फसल विविधीकरण अपनाकर विभिन्न वैकल्पिक फसलों जैसे कपास, मक्का, दलहन, अरहर, मूंग, मौठ, उड़द, सोयाबीन, गंवार, खरीफ तिलहन फसलों में तिल, अरंडी, मूंगफली, बागवानी और सब्जी, पशु चारा फसल उगाए तथा प्रोत्साहन राशि प्राप्त करें। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए उप निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पानीपत के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

 

 

 

यह भी पढ़ें : People Thanked The Sharma Family : शर्मा परिवार का जलवा कायम, अपने समर्थकों को बचाने के लिए दीवार बनकर खड़ा हो गया परिवार

यह भी पढ़ें : Karnal News 13th July : प्रतिमा लगने से पहले बस ने उड़ा दिया महात्मा फुले चौक को, घटिया सामग्री लगाने का लगाया आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook