2023-24 में 10वीं और 12वीं कक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट होंगे सम्मानित
Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद में 23 फरवरी को प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। सम्मान समारोह जींद के रॉक लैंड वाटर पार्क में होगा। कार्यक्रम में सत्र 2023-24 के दौरान 10वीं और 12वीं कक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन प्राइवेट स्कूल संघ द्वारा किया जा रहा है।

समारोह का उद्घाटन बालाजी हॉस्पिटल की संचालिका डॉ. रजनीश जैन और रॉक लैंड वाटर पार्क द सिंहासन के मालिक रमेश सहरावत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जींद के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष वर्मा करेंगे। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण कुमार मिडा और भाजपा नेत्री वृंदा शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मेडल जीतने वाले बच्चे भी किए जाएंगे सम्मानित

प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू, कार्यक्रम इंचार्ज प्रांतीय सचिव प्रदीप पूनिया और जींद जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 10 बजे सैफरान बैंक्वेट हॉल में शुरू होगा। इस अवसर पर ब्लॉक, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मेडल जीतने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आज होगा दिल्ली सीएम नाम पर फैसला