Annual Examination Results Of Primary Classes : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया 

0
158
Annual Examination Results Of Primary Classes
Aaj Samaj (आज समाज),Annual Examination Results Of Primary Classes,पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल में प्राथमिक कक्षाओं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया और मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधान एडवोकेट रणदीप आर्य रहे। अध्यक्षता प्राचार्य सत्यवान मलिक ने की। इस अवसर पर कुमारी हरलीन पुत्री उमेश कुमार ने पांचवी कक्षा के सभी चार अनुभागों में 98.8 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरलीन पढ़ाई के साथ साथ कविता गायन में भी प्रथम स्थान पर रही। इसी प्रकार कक्षा 4 के वैदिक पुत्र नरेंद्र सिंह ने चौथी कक्षा के सभी तीन अनुभागों में 98.5 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वैदिक खेल क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन करता रहा है।  विद्यालय के प्रधान रणदीप आर्य ने कहा कि आर्य बाल भारती विद्यालय में छात्रों को शिक्षा, संगीत, योग और खेलों में भी बच्चे की रुचि के अनुसार अनेक अवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं। यही नहीं विद्यालय में शिक्षा के साथ-सेहत बच्चों को उच्च कोटि के वैदिक संस्कार भी प्रदान किए जाते हैं। अभिभावकों को आर्य शिक्षण संस्थाओं में बच्चों को प्रवेश दिलाकर उनका भविष्य उज्जवल बनाना चाहिए।