- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन
Aaj Samaj (आज समाज), Meri Mati-Mera Desh , प्रवीण वालिया, करनाल,3 अगस्त :
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव मेरी माटी-मेरा देश अभियान के अंतर्गत 9 अगस्त से 15 अगस्त तक ग्राम पंचायत व नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिका के वार्डो में विभिन्न विषय जैसे शिलाफलकम का समर्पण, पंच प्रण शपथ, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन तथा ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया जाएगा और इसकी सैल्फी लेकर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। उक्त कार्यक्रमों की सेल्फी अपलोड करने के उपरांत पोर्टल से ही प्रमाण पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा।
16 अगस्त से 20 अगस्त तक खंड स्तर अमृत कलश यात्रा
उपायुक्त ने बताया कि 16 अगस्त से 20 अगस्त तक खंड स्तर अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत बीडीपीओ कार्यालय में एक कलश रखा जाएगा। जिसमें प्रत्येक गांव से मिट्टी लाकर डाली जाएगी। उस कलश को ब्लॉक से एक युवा जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में लेकर आएगा और फिर वह दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होगा। सरकार द्वारा इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव का थीम माटी को नम्र, वीरों को वंदन रखा गया है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाएं।
उपायुक्त ने वीरवार को लघु सचिवालय में स्थित अपने कार्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी-मेरा देश अभियान को जिला में सफल बनाने के उद्देश्य से अधिकारियों की बैठक ली और उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत काल में आजादी के महोत्सव की झलक बड़े उत्साह और उमंग के साथ दिखाई देनी चाहिए। स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस हमारे राष्ट्रीय पर्व है, उसी देश भक्ति के जोश के साथ इन पर्व को गरिमा पूर्ण ढंग से मनाया जाए।
मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत वीरों का वंदन कार्यक्रम का होगा आयोजन
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत वीरों का वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, थल सेना, वायु सेना, जल सेना, केन्द्रीय पुलिसबल तथा राज्य पुलिस के शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा।
इस अवसर पर एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार, एसडीएम घरौंडा अदिति, डीएसपी नायब सिंह, डीडीपीओ राजबीर खुंडिया, जिला युवा अधिकारी रेनू सिलग, जिला वन अधिकारी जय कुमार, सैनिक बोर्ड से वेल्फेयर ऑर्गेनाईजर अनिल कथुरिया, शिक्षा विभाग तथा पंचायत विभाग से बीडीपीओज मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Strike Of Clerical Employees :भूख हड़ताल के 13 वें दिन लिपिका कर्मचारियों ने ताली तथा थाली बजाकर किया रोष प्रदर्शन
यह भी पढ़ें : Matrushakti Udyemita Yojana : उद्यमिता योजना के तहत महिलाओं को 3 लाख तक का दिया जाता है ऋण
Connect With Us: Twitter Facebook