Meri Mati Mera Desh Program : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित

0
192
हकेवि में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में उपस्थित कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार को अमृत कलश सौंपते।
हकेवि में आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में उपस्थित कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार को अमृत कलश सौंपते।

Aaj Samaj (आज समाज), Meri Mati Mera Desh Program, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में ’मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि हरियाणा की भूमि वीरों की भूमि है। हमें अपने आप को गौरान्वित महसूस करना चाहिए कि जवानों और किसानों की भूमि हमारी कर्मभूमि है।

उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान से वीर जवानों के गाँवों की मिट्टी को नमन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। कुलपति ने इस अभियान में सम्मिलित होने पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों की भी सराहना की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो.सुषमा यादव भी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत में विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के समन्वयक डॉ. प्रदीप कुमार ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हमारे देश के लिए गौरव का पल है। ’मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. नीलम ने बताया कि इस कार्यक्रम में एनएसएस के सभी स्वयंसेवकों ने अपने क्षेत्र से मिट्टी व चावल को लाकर कलश में डाला और अमृत कलश विश्वविद्यालय कुलपति को सौंपा। कार्यक्रम के अंत में सभी स्वयंसेवकों ने कुलपति के साथ पंच प्राण शपथ ली।

यह भी पढ़े  : Amrit Sarovar Yojana : हरियाणा तालाब प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष ने किया अमृत सरोवरों का दौरा

यह भी पढ़े  : Physical Counseling In Haryana Central University : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में फिजिकल काउंसलिंग 11 अक्टूबर को

Connect With Us: Twitter Facebook