Meri Mati-Mera Desh Program : पौधारोपण कर पंचप्राण की शपथ दिलवाई

0
308
Meri Mati-Mera Desh Program
Meri Mati-Mera Desh Program
Aaj Samaj (आज समाज),Meri Mati-Mera Desh Program,पानीपत : जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया और पौधारोपण कर पंचप्राण की शपथ भी दिलवाई। उन्होंने बताया कि एसडीएम वीरेन्द्र सिंह ढुल गांव काबड़ी, एसडीएम समालखा गांव नारायणा, सीटीएम राजेश सोनी गांव सनौली खुर्द, एमडी शुगर मील अजय चौपड़ा गांव इसराना, जी एम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा गांव मतरौली, डीएसपी सुरेश सैनी गांव नामुंडा, डीडीपीओ सुमित चौधरी गांव आसन कलां, डीआरओ राजकुमार भौरिया गांव बांध, एक्ससीएन पीआर प्रदीप गांव बबैल, तहसीलदार मडलौडा अजय सैनी गांव ऊंटला, तहसीलदार पानीपत वीरेन्द्र गिल गांव नांगल खेड़ी, नायब तहसीलदार बापौली कैलाश गांव जलमाना, नायब तहसीलदार इसराना सौरभ गांव चमराड़ा, नायब तहसीलदार मडलौडा अनिल कुमार गांव बाल जाटान, नायब तहसीलदार पानीपत बलवान सिंह गांव बापौली, नायब तहसीलदार समालखा राहुल राठी गांव छदिया यूसूफपुर, बीडीपीओ समालखा नितिन यादव गांव किवाना, बीडीपीओ पानीपत कुमारी ऋतु लाठर गांव कुण्डला पत्थरगढ़, एसडीओ पीआर मडलौडा धर्मबीर गांव उरलाना खुर्द, एसडीओ पी आर सनौली खुर्द राजेन्द्र गांव अदमी, एसडीओ पीआर समालखा सत्य प्रकाश ने गांव माण्डी में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया।

यह भी पढ़ें : BPL Card  : बीपीएल कार्ड धारकों की दो श्रेणियाँ बनाकर सरकार ने किया भद्दा मजाक:त्रिलोचन सिंह

यह भी पढ़ें : Chief Minister Manohar Lal : पिछले साढ़े 8 वर्षों में कांग्रेस की 10 साल के कार्यकाल की तुलना में दोगुने कार्य हुए आधे खर्च में

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.