Aaj Samaj (आज समाज), Meri Mati-Mera Desh Program,पानीपत : मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीरवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों से बातचीत कर कहा कि मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत आगामी 9 से 14 अगस्त तक प्रत्येक गांव की मिट्टी एक कलश में इकट्ठा कर उसे जिला स्तर पर लाया जाएगा और उन कलशों को दिल्ली भेजा जाएगा। जिससे सम्बंधित कार्यक्रम में 30 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना सम्बोधन देंगे।
- मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के तहत होंगे कार्यक्रम आयोजित प्रत्येक गांव की मिट्टी खण्ड स्तर पर कलश में इकट्ठा कर भेजी जाएगी दिल्ली
कार्यक्रमों में करवाए जाएंगे पांच प्रण
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं महानिदेशक सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा तथा संस्कृति विभाग डॉ. अमित अग्रवाल ने अभियान के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय कार्यक्रमों में विद्यार्थियों, शिक्षकों को कर्मचारियों को 5 प्रण कराए जाएगें। पंचायत स्तर पर मिट्टी यात्रा के दौरान अमृत सरोवर के नजदीक देश, प्रदेश के वीरों, सेनानियों को याद करते हुए विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना सहित पंच प्रण करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए विशेष तौर पर कलश बनवाए जा रहे हैं जिसके ऊपर सम्बंधित जिला के साथ-साथ उसके खण्ड का नाम भी लिखा जाएगा जिस खण्ड की मिट्टी उस कलश में होगी।
गांव के मुख्य द्वार पर गौरव पट्ट बनाए जाएंगे
वीडियो कांफ्रेंस के बाद उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी व अन्य खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक कर इस सम्बंध में दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर गांव में वीरों की शहादत को नमन करने के लिए मिट्टी को नमन-वीरों को वंदन कार्यक्रम के तहत सभी गांव की मिट्टी कलशों में इकट्ठा की जाएगी और गांव के मुख्य द्वार पर गौरव पट्ट बनाए जाएंगे, जिन पर सम्बंधित गांव के वीर गति को प्राप्त हुए जवानों के नाम अंकित किए जाएंगे। 9 से लेकर 14 अगस्त के बीच खण्ड स्तर से लेकर जिला स्तर तक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। हर गांव में 75 पौधे लगाने का लक्ष्य भी रखा जाएगा। ऐसे विभिन्न सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बच्चों को स्कूलों में प्रार्थना के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए 5 प्रण से संबंधित शपथ भी दिलवाई जाएगी।
सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे
उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा मार्च पास्ट भी जिला स्तरीय कार्यक्रम में निकाला जाएगा। हर पुलिस चौकी, थाने पर बैनर, पोस्टर व सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। अमृत सरोवरों पर पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव के आदेशानुसार इस बार भी 13 से 15 अगस्त तक हर घर-तिरंगा अभियान भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। पिछली बार की तरह घर-घर तिरंगा लगाने की मुहिम को बल दिया जाएगा। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी ने बताया कि इस संबंध में ग्राम सभाओं की बैठकें आयोजित की जा चुकी है और जिनमें यह जानकारी दी जा चुकी है। उन्होंने उपायुक्त विरेन्द्र कुमार दहिया को आश्वस्त किया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत स्तर से लेकर खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी व अन्य सभी स्टाफ जी-जान से काम करेगा। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र की भी सहायता ली जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर, स्वयं सहायता समूह, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए।