Meri Mati-Mera Desh अभियान की हुई शुरूआत, मुट्ठी में माटी भरकर लिए पंच प्रण

0
242
मेरी माटी-मेरा देश अभियान के कार्यक्रम
मेरी माटी-मेरा देश अभियान के कार्यक्रम
  • जिले भर में अलग-अलग जगह आयोजित हुए मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत कार्यक्रम

Aaj Samaj (आज समाज),  Meri Mati-Mera Desh Karnal, प्रवीण वालिया, करनाल, 9 अगस्त:
मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरूआत बुधवार को करनाल जिले में अलग-अलग कार्यक्रमों के साथ हुई। जिला भर के गांवों व शहर में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने इस अभियान के तहत पौधारोपण किया गया और मिट्टी को मुट्ठी में भरकर देश की एकता, कर्तव्यों की भावना को लक्षित करती पंच प्रण की शपथ ली गई। इस दौरान गांवों में सेना के जवानों व वीरों का भी सम्मान किया गया। एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा ने इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को आगे आकर अभियान का हिस्सा बनने का आह्वान किया है।

अभियान का क्रेज सुबह से ही देखने को मिला। गांव मूणक में न केवल ग्रामीणों ने बल्कि विद्यार्थियों ने अमृत वाटिका के तहत पौधारोपण किया। इसके तहत अलग-अलग किस्म के पेड़ लगाए गए। विद्यार्थियों ने पेड़ों के चारो ओर दीए जगाकर उत्सव की तरह इस अभियान की शुरूआत की। इसके बाद सभी ने एकजुट होकर पंच प्रण के रूप में शपथ ली। इसी तरह चोरा खालसा गांव में बुजुर्गों अभियान की पहल की। उन्होंने गांव के स्कूल में पौधे लगाए और शपथ ली। काछवा गांव में स्कूली विद्यार्थियों, गांववासियों ने अभियान में हिस्सा लिया। सभी ने पौधारोपण किया और फिर सेल्फी भी ली।

सेना के जवानों को किया सम्मानित-

मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत सेना के जवानों का भी सम्मान किया गया। इसके तहत इंद्री विधानसभा के गांव धमनहेड़ी में भारतीय सेना से सेवानिवृत जवान को सम्मानित किया गया। वहीं खेड़ी मानसिंह गांव में गांव के युवा और बुजुर्गों ने मिलकर अभियान के तहत पौधारोपण किया। बडग़ांव के स्कूल में विद्यार्थियों ने अभियान में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बढ़चढक़र अमृत वाटिका के तहत पौधे लगाए। खेड़ा गांव में महिलाओं ने आगे आकर पौधे लगाए। घरौंडा के राजकीय महाविद्यालय में भी मेरी माटी-मेरा देश अभियान का क्रेज नजर आया। यहां छात्रों ने पौधे लगाए। कुंजपुरा गांव में विद्यार्थियों, शिक्षकों व गांववासियों दीए जगाकर शपथ ली। इसी तरह जिला भर के करीब सभी गांवों में मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

हर किसी में नजर आया सेल्फी क्रेज-

मेरी माटी-मेरा देश अभियान में आमजन बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं। इसके साथ-साथ इस अभियान को लेकर हर किसी में सेल्फी क्रेज भी नजर आ रहा है। हर कोई पौधारोपरण करते हुए, शपथ लेते हुए सेल्फी ले रहा है।

यह भी पढ़ें : Asha Workers Union: आशा वर्कर्स सरकारी वादाखिलाफी के विरोध में आंदोलन करेगी तेज : सुषमा जडौला

यह भी पढ़ें : Central Trade Union: भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस पर कर्मचारियों का करनाल में दो दिवसीय महापड़ाव

Connect With Us: Twitter Facebook