Aaj Samaj (आज समाज), Meri Mati Mera Desh campaign, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
देश के लिए शहीदों के दिए हुए बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज हम उन वीर शहीदों व देश की सीमाओं पर खड़े जवानों की वजह से ही खुली हवा में सांस ले रहे हैं। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने आज मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नारनौल आईटीआई प्रांगण से आजादी के अमर शहीदों के सम्मान में हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कही।
एडीसी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम विभिन्न रूप में मनाया जा रहा है। ज्ञात अज्ञात अमर शहीद जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी उनकी याद के सम्मान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हम सब का दायित्व बनता है कि देश की एकता व अखंडता को कायम रखते हुए अपनी पावन माटी के प्रति समर्पित भाव रखते हुए राष्ट्रीय के नवनिर्माण में अपनी महत्व भूमिका निभाएं।
उन्होंने देश को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ और देश की रक्षा करने वालों के प्रति सम्मान करने और जिम्मेदार नागरिक होने के कर्तव्य को निभाने के उद्देश्य से पंचप्रण की शपथ ली।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Independence Day : जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल में डीसी ने फहराया तिरंगा