Aaj Samaj (आज समाज), Meri Mati-Mera Desh campaign, करनाल, 11अगस्त ,इशिक ठाकुर,
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के 13 अगस्त को गांव दलियानपुर में आयोजित होने वाले जन संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस आयोजन को लेकर करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता ने कार्यक्रम स्थल पर दौरा किया और प्रबंधों का जायाजा लिया तथा खण्ड़ विकास एवं पंचायत अधिकारी कुंजपुरा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन संवाद कार्यक्रम के बाद आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर चलाए जा रहे मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत गांव दलियानपुर में शिलाफल्कम का समर्पण, पंच प्रण शपथ, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन तथा राष्ट्र ध्वजारोहण, राष्ट्रगान को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल रहेंगें।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पंच प्रण कार्यक्रम के तहत लोगों को शपथ दिलाएंगें इसी प्रकार वसुधा वंदन कार्यक्रम के तहत पंचायत को पौधो का वितरण करेंगें। वीरों को वंदन कार्यक्रम के तहत स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों तथा भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित करेंगें तथा शिलाफल्कम कार्यक्रम के तहत गांव दलियानपुर के शिलापट का लोक अर्पण करेंगे। इसके उपरांत राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें तथा राष्ट्रीय गान में शामिल होगें।
एसडीएम ने बताया कि उक्त कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा लोगों के बैठने, पीने के पानी का समुचित प्रबंध किया गया है। इसके अलावा कार्यक्रम में बिजली की व्यवस्था, वीआईपी सिक्योरिटी, स्टेज, शौचालय आदि व्यवस्था के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके पर डीडीपीओ कुंजपुरा आस्था गर्ग, जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक, गांव के सरपंच नरेन्द्र कुमार मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Har Ghar Tiranga Abhiyan : उपभोक्ताओं के लिए प्रत्येक डिपो पर तिरंगा झंडा उपलब्ध रहेगा :अनिल कालड़ा
यह भी पढ़ें : Basketball Competition : भारत को जानो व बास्केटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन