Meri Mati Mera Desh Anhiyan के तहत पंच प्रण के संकल्प के साथ पवित्र भाव से जुड़ रहे लोग : डीसी

0
112
Meri Mati Mera Desh Anhiyan
Meri Mati Mera Desh Anhiyan
Aaj Samaj (आज समाज),Meri Mati Mera Desh Anhiyan, पानीपत : जिला में मेरी माटी मेरा देश अभियान पूरे जोर-शोर से चल रहा है और गांव-गांव जाकर माटी को नमन व वीरों का वंदन करने का कार्य निरंतर जारी है। पंच प्रण के संकल्प के साथ लोग बहुत पवित्र भाव से अपनी भावनाएं इस अभियान के साथ जोड़ रहे हैं। अभियान के तहत विभिन्न गांवों में नेहरू युवा केन्द्र के वॉलिंटियर्स ने अभियान को गति प्रदान करते हुए घर-घर जाकर कलश में मिट्टी एकत्रित की और आमजन को अभियान के बारे में जागरूक कर रहे हैं।

हमारी मिट्टी शहीदों और वीरों की गाथाओं से भरी हुई है

डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि हमारी मिट्टी शहीदों और वीरों की गाथाओं से भरी हुई है। न जाने कितने ही वीरों ने बिना किसी स्वार्थ के इसके लिए अपने प्राणों की आहूति दी है। इन्हीं वीर-शहीदों की शौर्य गाथा को याद करते हुए यह अभियान चलाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में यह अभियान नेहरू युवा केन्द्र के वॉलिंटियर्स के माध्यम से चलाया जा रहा है। इस प्रकार के अभियान से बच्चों का ज्ञानवर्धन होता है और उन्हें वीर शहीदों के बलिदान बारे पता चलता है। डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक राज्य स्तर पर अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी खंडों से अमृत कलश राज्य की राजधानी चंडीगढ़ में एक निर्धारित स्थान पर एकत्रित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए इन अमृत कलशों को ले जाने वाले स्वयंसेवकों के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी। जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए ट्रेन का मुख्य रेलवे स्टेशनों पर स्वयं सेवकों द्वारा भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा।

दिल्ली में बनी अमृत वाटिका में होगा अमृत कलश की माटी का उपयोग: डीसी

डीसी ने बताया कि 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक अमृत कलश यात्रा का राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान देश के अलग-अलग कोने से अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी और स्वयं सेवकों द्वारा अमृत कलशों को नई दिल्ली ले जाया जाएगा। आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने वाले पारंपरिक परिधान पहने स्वयंसेवक अपने साथ अमृत कलश लेकर कर्तव्य पथ पर मार्च पास्ट करेंगे। उन्होंने बताया कि इन अमृत कलश की मिट्टी का उपयोग हमारे वीर बहादुर शहीदों के सम्मान में देश की राजधानी दिल्ली में बनाई गई अमृत वाटिका में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों की याद में समर्पित एक स्मारक कर्तव्य पथ के पास स्थापित किया जाएगा।