Aaj Samaj (आज समाज),Meri Mati Mera Desh Abhiyan, पानीपत : जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में शहीदों के सम्मान में आगामी नौ से 15 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम चलाया जाएगा,जिसके सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव में शहीदों के सम्मान में शिलाफ्लकम बनाई जाएंगी, उन पर गांव के सभी वीर शहीदों के नाम अंकित किए जाएंगे, जिससे युवा पीढ़ी को नई प्रेरणा मिलेगी। सभी गांवों में चिन्हित स्थानों पर अमृत वाटिका भी बनाई जाएंगी,जिनमें 75 पौधे रोपित किए जाएंगे।
यहां की मिट्टी में देशभक्ति का भाव कूट कूट कर भरा हुआ है
यह पौधे वन विभाग के सहयोग से रोपित किए जाएंगे, उनमें स्वतंत्रता सेनानियों, वीरों, शहीदों की वीरांगनाओं और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पौधे रोपित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिलाफ्लकम स्थल पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए तिरंगा फहराया जाएगा। सीईओ विवेक चौधरी ने कहा कि मेरी माटी मेरी देश अभियान के अंतर्गत प्रत्येक गांव की मिट्टी एक छोटे कलश में लाकर खंड मुख्यालय पर एकत्रित की जाएगी, जहां से नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से उसे दिल्ली भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की मिट्टी ही हमें एक सूत्र में पिरोने का कार्य करती है और यहां की मिट्टी में देशभक्ति का भाव कूट कूट कर भरा हुआ है। उन्होंने कहा कि पंचायतों को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ हरित पंचायत अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन स्वच्छता, पौधारोपण सहित अन्य जागरूकता गतिविधियां चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
- Gyanvapi Report: ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे का तीसरा दिन, मुख्य गुंबद के नीचे आदि विश्वेश्वर मंदिर का गर्भगृह होने का दावा
- UP Shravasti Accident: मवेशी को बचाने के चक्कर में पलटी कार, छह लोगों की मौत
- Rajouri Bariyam Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
Connect With Us: Twitter Facebook