Aaj Samaj (आज समाज),Meri Mati Mera Desh Abhiyan Amrit Kalash Yatra,पानीपत: मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत सनौली खण्ड में आयोजित रैली में बड़ी तादात में युवतियों ने एवं खंड विकास कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया और मेरी माटी मेरा देश, वंदे मातरम व भारत माता के जयघोष लगाए। अब इस अभियान के दूसरे चरण में कलश में मिट्टी एकत्रित की जा रही है। इसे पहले ग्राम स्तर पर और फिर जिला और राज्य स्तर पर एकत्र किया जाएगा। इसके बाद मिट्टी को दिल्ली भेजा जाएगा जहां देशभर की मिट्टी को मिलाकर अमृत वाटिका का निर्माण किया जाना है। अमृत वाटिका का निर्माण हमारे देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान गंवाने वाले नायकों को याद करेगा और उन्हें श्रद्धांजलि देगा।

 

कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी कुमारी रितु लाठर ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के दूसरे चरण को बताते हुए कहा कि पानीपत में अभियान चलाया हुआ है, जिसमे आज सनौली खंड से खंड स्तरीय जागरूकता रैली निकाल कर उसका शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के अमर वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने, बच्चों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए देश की एकता और एकजुटता के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। नेहरू युवा केंद्र पानीपत की लेखा एवं कार्यक्रम सहायक कनिका त्रिपाठी ने कहा कि हम सब को अपने देश की एकता बनाये रखने और देश की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए। खंड विकास अधिकारी कुमारी रितु लाठर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के अमर वीर शहीदों और सैनिकों को सम्मान देने के लिए यह बहुत ही अच्छा अभियान शुरू किया है। जिस की हर व्यक्ति के दिल देश भक्ति की भावना जागृत होगी। उन्होंने कहा कि देश की जनता में देश प्रेम और देश भक्ति की भावना को जाग्रत करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम चलाया और आज उस के दूसरे चरण में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।

Connect With Us: Twitter Facebook