Aaj Samaj (आज समाज), Meri Mati Mera Desh Abhiyan, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
शहीदों का सम्मान करना हम सब का कर्तव्य है। यह बात कनीना के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अरुण कुमार ने सोमवार को खंड के गांव करीरा में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में कही।
देश भक्ति से गीतों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई
उन्होंने कहा कि गांव में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने उनकी बहादुरी को नमन किया। इसके बाद देश भक्ति से गीतों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के तहत गांव के शहीद हवलदार राजेंद्र सिंह की पत्नी सरोज देवी को ग्राम सरपंच सपना यादव ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कनीना सदर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार, सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक कमलजीत, ग्राम सरपंच सपना यादव, अजय यादव, कैप्टन सुमेर सिंह, दिनेश पंच, लीला पंच, करतार सिंह, संजय, डॉ. विनोद, मनोज सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Meri Mati-Mera Desh Abhiyan : देश भक्तिमय हुआ माहौल, भारत माता की जय के गूंजे नारे
यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp Kaithal : अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में लगाया जाएगा रक्तदान शिविर
Connect With Us: Twitter Facebook