Meri Mati-Mera Desh Abhiyan : देश भक्तिमय हुआ माहौल, भारत माता की जय के गूंजे नारे

0
308
भारत माता की जय के गूंजे नारे
भारत माता की जय के गूंजे नारे
  • हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला में विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए कार्यक्रम

Aaj Samaj (आज समाज), Meri Mati-Mera Desh Abhiyan, प्रवीण वालिया, करनाल, 14 अगस्त:
मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत सोमवार को जिले में अलग-अलग कार्यक्रमों की श्रृंख्ला में गांव चिड़ाव, सिरसी, बीड़ माजरा, मंजूरा ब्याना, गढ़ी जाटान, खानपुर, बदरपुर में शिलाफल्कम, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन, अमृत वाटिका, पौधारोपण, पंच प्रण शपथ जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जिला भर के गांवों में विभिन्न स्थानों पर लोगों ने इस अभियान के तहत पौधारोपण किया गया और मिट्टी को मुटठी में भरकर देश की एकता, कर्तव्यों की भावना को लक्षित करती पंच प्रण की शपथ ली गई। इस दौरान गांवों में सेना के जवानों व वीरों का भी सम्मान किया गया। गांवों का माहौल देशभक्ति से सराबोर हो गया तथा भारत माता की जय के नारे गंजे गूंजे।

इसके अतिरिक्त आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी लोग 13 से 15 अगस्त तक हर-घर तिरंगा फहरा रहे हैं। अभियान के तहत पटेहड़ा, बदरपुर, खेड़ा, मोर माजरा, कुताना में सार्वजनिक भवनों व घरों छतों पर तिरंगा फहराया। अभियान को लेकर जनमानस में भारी उत्साह है तथा वे जोश के साथ अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।

इसके अलावा सरकारी भवनों, औद्योगिक इकाईयों, पंचायत भवन, सामुदायिक केन्द्रों, अस्पतालों, सामाजिक धार्मिक व राजनैतिक संगठनों के भवनों पर भी तिरंगा फहराया जा रहा है।

बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर भारत सरकार द्वारा देशभर में मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरु किया गया है।

यह भी पढ़ें : Independence Day celebrations : उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल में एसडीएम ने किया ध्वजारोहण

यह भी पढ़ें : Blood Donation Camp Kaithal : अमर शहीद मदन लाल ढींगड़ा के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में लगाया जाएगा रक्तदान शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.