Meri Mati Mera desh Abhiyan के तहत जिले के विभिन्न गांवों में सोमवार को आयोजित होंगे कार्यक्रम

0
316
Meri Mati Mera desh Abhiyan
Meri Mati Mera desh Abhiyan
Aaj Samaj (आज समाज), Meri Mati Mera desh Abhiyan, पानीपत : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केन्द्र सरकार द्वारा देश भर में मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के अंतर्गत सभी ब्लॉक स्तरों और पंचायतों में  30 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे । इसी कड़ी में जिला पानीपत में सभी खण्डों के विभिन्न गांवों में 14 अगस्त को प्रात: दस बजे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। एडीसी वीना हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन कार्यक्रमों में मडलौडा के राजकीय स्कूल में डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया व अन्य विभिन्न गांवो में जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
  • डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया मडलौडा में तो जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी रहेंगे विभिन्न गांवों में होंगे मुख्य अतिथि 

श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम 9 अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगा

उन्होंने बताया कि इस अभियान का समापन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगा, जहां देश भर की पंचायतों से लाई गई मिट्टी से अमृत वाटिका बनाई जाएगी। भारत की स्वतंत्रता, एकता और अखंडता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नायकों के लिए ये वाटिका आजादी का अमृत महोत्सव का स्मारक होगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गांव में मौजूद तालाबों के संरक्षण के लिए उसके किनारे पर देश और कर्तव्य के लिए जान देने वाले शहीदों का स्मारक बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्कृति मंत्रालय के मुताबिक 12 मार्च 2021 को आजादी का अमृत महोत्सव शुरू किया गया था और देशभर में तकरीबन 2 लाख कार्यक्रमों के साथ इसमें भारी जन भागीदारी देखी गई। अब मेरी माटी-मेरा देश अभियान के चलते भारत के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम 9 अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत में वीरांगनाओं की स्मृति में स्मारक पट्टिका भी लगाई जाएगी। जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के साथ देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले क्षेत्र के लोगों का नाम अंकित होगा।