Aaj Samaj (आज समाज),Meri Mati Mera Desh Abhiyan पानीपत : आजादी के अमृत महोत्सव के समापन पर भारत सरकार द्वारा देशभर में मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरु किया गया है। इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला में ग्रामीणों, सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। अभियान के दौरान राष्ट्रीयता की भावना को प्रबल करने लिए पांच प्रण लिए जा रहे है। इसी प्रकार से आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गांवों में 75-75 पौधे लगाकर एक वाटिका बनाई जा रही है। कार्यक्रमों के माध्यम से स्वतंत्र सेनानियों व शहीद परिवारों का सम्मान किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत शुक्रवार को जिले में अलग-अलग कार्यक्रमों की श्रृंखला में इसराना खंड के गांव बांध, पूठर, कारद, कूराना, डीडवाड़ी,सींक, चमराडा, बुआना लाखु, जौंधन कलां, छिछड़ाना,खलिला माजरा, डाहर, ब्राह्मण माजरा, परढाना, नौल्था- डुगरान, शाहपुर, कैथ, ककोदा, बिजावा, बलाना, भाऊपुर, मांडी, इसराना गांवों की मिट्टी लाने के कार्यक्रमों में डीएसपी मुख्यालय धर्मबीर खर्ब ने इसराना के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में मिट्टी के कलश प्राप्त किए। इन मिट्टी के कलशों को उक्त सभी गांव के सरपंच लेकर पहुंचे थे। इस मौके पर जिला पुलिस वेलफेयर इंस्पेक्टर सुशीला व उक्त गांव के सरपंच व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। डीएसपी धर्मबीर खर्ब ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की श्रृंखला में मिट्टी के कलश प्राप्त किए जा रहे हैं जिन्हें जिला मुख्यालय पर इकट्ठी कर दिल्ली भेजा जाएगा, जहां पर आयोजित कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
- Jammu-Kashmir Terrorism News: एलओसी पर 23 साल बाद अफगान आतंकी गिरफ्तार, पाकिस्तान ने रेकी के लिए भेजा था
- Har Ghar Tiranga Abhiyan: 13 से 15 अगस्त तक देशभर में मनेगा ‘हर घर तिरंगा’, उपराष्ट्रपति ने रैली को दिखाई हरी झंडी
- 5 August Special: 15 अगस्त को 5 और देश भी मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस, भारत की आजादी की 76वीं वर्षगांठ, 77
Connect With Us: Twitter Facebook