Meri Mati Mera Desh Abhiyan : राष्ट्र प्रेम को समर्पित ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान का  का हुआ आगाज : डीसी वीरेंद्र दहिया

0
368
Meri Mati Mera Desh Abhiyan
बापौली की खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मनी त्यागी मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत विभिन्न गांव की मिट्टी को प्राप्त करते हुए।
Aaj Samaj (आज समाज),Meri Mati Mera Desh Abhiyan,पानीपत : आजादी के अमृत महोत्सव का समापन भव्य रूप से किया जाएगा। इन समापन पलों को यादगार बनाने के लिए देशभर में बुधवार से मेरी माटी मेरा देश राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान आगामी 15 अगस्त तक चलेगा। मेरी माटी मेरा देश अभियान वसुधा-वंदन -शहीदों  को नमन थीम के साथ समर्पित रहेगा। डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐतिहासिक धरती पानीपत जिला में मेरी माटी मेरा देश अभियान का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा और जन-जन तक राष्ट्र प्रेम का संदेश पहुंचाया जाएगा। इस अभियान में जिला पानीपत की उल्लेखनीय भूमिका रहेगी। उन्होंने जिलावासियों का आह्वान किया कि समस्त नागरिक इस अभियान में भागीदारी करते हुए अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। अभियान के तहत वसुधा वंदन कार्यक्रम में प्रत्येक पंचायत में कम से कम 75 विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया जाएगा।
  • ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान के माध्यम से जन-जन तक राष्ट्र प्रेम की जगेगी अलख

सेल्फी अपलोड करने पर मिलेगा डिजिटल सर्टिफिकेट

डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत नागरिक पंच प्रण शपथ ले सकते हैं और युवाडॉटजीओवीडॉटइन/  मेरीमाटीमेरादेशडॉटजीओवीडॉटइन पर पंजीकरण कर मिट्टी या दीए के साथ सेल्फी भी अपलोड कर सकते हैं। जिसका डिजिटल सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकेगा। इसी तरह वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत गांव-गांव स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के स्वजनों, पुलिस से सेवानिवृत्त व सेना के वेटरन्स को भी देश सेवा में योगदान के लिए कृतज्ञता के भाव के साथ सम्मानित किया जाएगा।

आम नागरिक ऐसे बनें मेरी माटी-मेरा देश अभियान में भागीदार

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू कर दिया गया है, जिसके तहत 15 अगस्त 2023, स्वतंत्रता दिवस तक निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव की मिट्टी को एक नमूने के तौर पर जुटाकर अमृत कलश यात्रा के रूप में दिल्ली लाया जाएगा। आजादी के इस कार्यक्रम के तहत सामूहिक भागीदारी (जन भागीदारी) को प्रोत्साहित करने के लिए, एक वेबसाइट युवाडॉटजीओवीडॉटइन/ & मेरीमाटीमेरादेशडॉटजीओवीडॉटइन लांच की गई है, जहां लोग मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं। ऐसा करके, वे भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व करने, एकता और एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को पूरा करने और राष्ट्र की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्रण की प्रतिज्ञा ले सकते हैं।