Aaj Samaj (आज समाज), Meri Mati Mera Desh , मनोज वर्मा, कैथल:
नेहरू युवा केंद्र कैथल (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान में ग्राम सुधार युवा संगठन धनोरी व ओ.एस.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के सहयोग से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृतकलश यात्रा का आयोजन किया गया।

यह यात्रा शहर के पेहोवा चौक से शुरू होकर सर छोटू राम इंडोर स्टेडियम तक पहुंची। इस कलश यात्रा को एस.डी.एम कैथल कपिल कुमार व डीएसपी उमेद सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके अंतर्गत एन.एस.एस, युवा व महिला मंडल, भारत स्काउट्स – गाइड्स के लगभग 400 वालंटियर्स ने मेरी माटी-मेरा देश व भारत माता की जय के उदघोष के साथ सारे माहोल को देशभक्ति के रंग से सराबोर कर दिया ।

देश के स्वंत्रता सेनानियों व शहीदों की याद में अमृतवाटिका बनाई जाएगी

इस अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए एस.डी.एम कपिल कुमार ने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है, जिसकी अधिक आबादी युवा की है और इस प्रकार के कार्यक्रम से जुडकर हमारे देश की युवा पीढ़ी को भी देश के इतिहास व वीर गाथा से रूबरू होने का मौका मिलता है। वहीं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी दीक्षा मिश्रा ने बताया है कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा विभिन्न विभागों के समन्वय से पूरे जिलें में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत प्रत्येक खंड से अमृत कलश में एकत्रित की गई मिट्टी को 30 से 31 अक्टूबर को दिल्ली में राष्ट्रिय स्तर पर आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में लेकर जाया जाएगा , जहाँ पर हमारे देश के स्वंत्रता सेनानियों व शहीदों की याद में अमृतवाटिका बनाई जाएगी।

इस मौके पर युवा मंडल साथी रहे मौजूद

इस मौके पर हरियाणा ग्रामीण बैंक के पूर्व निदेशक पी.एल.भरद्वाज, डॉ प्रद्युमन भल्ला, प्रिंसिपल डॉ अंजू तलवार, हेल्पिंग हैंड्स हरियाणा के प्रधान बूटा सिंह, टीचर वंदना, संजय शर्मा, चरण सिंह, वीरेंदर कुमार, कोच राजेश कुमार, वालंटियर दिनेश, महिला मंडल देवीगढ़ अध्यक्ष महक,युवा मंडल अध्यक्ष सोनू व समस्त युवा मंडल साथी मौजूद रहे।

Connect With Us: Twitter Facebook