Meri Mati Mera Desh के तहत निकाली कलश यात्रा

0
252
कलश में मिट्टी व चावल डालते ग्रामीण।
कलश में मिट्टी व चावल डालते ग्रामीण।

Aaj Samaj (आज समाज), Meri Mati Mera Desh , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) के दिशा निर्देशानुसार रेडक्रॉस समिति के सहयोग से नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव की अध्यक्षता में “मेरी माटी मेरा देश”- माटी को नमन – वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत आज गांव सुरेहती जाखल में कलश यात्रा निकाली जिसमें मिट्टी व चावल एकत्रित किए गए।

यह जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव बताया कि 1 से 30 सितंबर तक ग्राम स्तर पर चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की कड़ी में आज सुरेहती जाखल में कलश यात्रा निकाली जिसमें मिट्टी व चावल एकत्रित किए गए। इस मौके पर पंच प्रण की शपथ ली तथा शिलफालकम पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने बताया कि “मेरी मिट्टी मेरा देश ” कार्यक्रम प्रधानमंत्री के द्वारा शहीदों के सम्मान में की गई एक अनूठी पहल है। इसके तहत पूरे देश भर से मिट्टी इकठ्ठी की जाएगी।

यह भी पढ़े  : Child Rights Protection : बाल देख रेख संस्थानों में रहने वाले बच्चों से करें अभिभावकों जैसा व्यवहार: अनिल लाठर

यह भी पढ़े  : Municipal Corporation Commissioner Abhishek Meena : नगर निगम की दुकानों का किराया न भरने वाले दुकानदारों की दुकानें होंगी सील: अदिति, संयुक्त आयुक्त

Connect With Us: Twitter Facebook