Aaj Samaj (आज समाज), Meri Mati-Mera Desh, मनोज वर्मा, कैथल :
डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि जिला में राष्ट्रीय अभियान ‘मेरी माटी-मेरा देश’ का आगाज 9 अगस्त से हो रहा है। समूचे देश में आजादी के अमृत महोत्सव का समापन्न 15 अगस्त को होगा। इस अभियान के तहत 15 अगस्त तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। सभी संबंधित विभाग अपने-अपने विभाग के द्वारा की गई गतिविधियों की फोटो और वीडियो वैबसाईट पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।
15 अगस्त को अमृत सरोवर व अन्य स्थानों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित होगा
डीसी जगदीश शर्मा लघु सचिवालय स्थित वीडियो कांफ्रैंस हॉल में मेरा माटी-मेरा देश अभियान के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से नितेश कुमार मिश्रा ने प्रदेश में किए गए इंतजामों की फीडबैक ली। डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि 9 अगस्त को प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिलापलखम लगाए जाएंगे, जिस पर संबंधित गांव के शहीदों व प्रधानमंत्री के संदेश अंकित होंगे। इसी प्रकार 10 अगस्त को पंच प्रण प्रतिज्ञा ली जाएगी, इसके तहत स्मृति पटिका के चारों ओर हाथ में दिया लेकर वीरों का वंदन किया जाएगा। आगामी 11 अगस्त को वसुधा वंदन के तहत ग्राम पंचायतों में 75 पौधे लगाए जाएंगे तथा अमृत वाटिका भी बनाई जाएगी। 12 अगस्त को वीरों का वंदन के तहत स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार 13 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ होगा, जिसमें सभी अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएंगे। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को खंड, नगर परिषद तथा नगर पालिका स्तर पर देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसी प्रकार 15 अगस्त को अमृत सरोवर व अन्य स्थानों पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित होगा।
आजादी के इस कार्यक्रम के तहत सामूहिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए, एक वेबसाइट लांच की गई है, जहां नागरिक मिट्टी या मिट्टी का दीपक हाथ में लेकर अपनी सेल्फी अपलोड कर सकते हैं, जिसका डिजिटल सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकेगा। इस मौके पर डीएमसी कुलधीर सिंह, डीडीपीओ कंवर दमन, डीआईओ दीपक खुराना, सीएमजीजीए अपूर्वा के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Deputy CM Gave Relief : डिप्टी सीएम ने दी राहत: राशन डिपो लेने के लिए अब 14 अगस्त तक करें महिला आवेदन
Connect With Us: Twitter Facebook