Meri Mati Mera Desh कार्यक्रम की जिले में बुधवार से होगी भव्य शुरूआत: उपायुक्त

0
391
Meri Mati Mera Desh
Meri Mati Mera Desh
Aaj Samaj (आज समाज), Meri Mati Mera Desh,पानीपत:  आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम के संदर्भ में उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिला सचिवालय सभागार में बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने के अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये। उपायुक्त ने बताया कि यह कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में उत्सव और भव्यता के साथ आयोजित किया जाना है। अधिकारी कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित कर लें। कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम में एक शिलापट्ट लगाया जायेगा। जिस पर उस ग्राम पंचायत के वीर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध में शहीदों के नाम अंकित होंगे। देश के शहीदों को वंदन करते हुए पंच प्रण लेंगे।

हर ग्राम पंचायत में 75 वृक्ष लगाए जाएंगे

उपायुक्त ने बताया कि तिरंगे के रंग में रंगे हुए कलश में अमृत सरोवर या तालाब की मिट्टी होगी जिसकी भव्यता के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। खण्ड एवं विकास पंचायत कार्यालय से कलशों को एकत्र कर मिट्टी के कलशों को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित कार्यक्रम में बेहतर सुसज्जित बैंड बाजे तिरंगे ध्वज के साथ वाहन से रवानगी की जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत हर ग्राम पंचायत में 75 वृक्ष लगाए जाएंगे।
  • कार्यक्रम के तहत हर ग्राम पंचायत में 75 वृक्ष लगाए जाएंगे
  • गांवों में शहीदों की याद में एक मुट्ठी मिट्टी में पंचप्राण लेते हुए उनके नाम का शिला फलक लगाया जाएगा
  • तिरंगे के रंग में रंगे हुए कलश में अमृत सरोवर या तालाब की मिट्टी होगी

अमर शहीदों की याद में उनके नाम का शिलापट्ट लगाया जाएगा

उपायुक्त ने बताया कि हर ग्राम पंचायत में जल सेना, वायु सेना और थल सेना के अमर शहीदों की याद में एक मुट्ठी मिट्टी में पंचप्राण लेते हुए उनके नाम का शिलापट्ट लगाया जाएगा। उपायुक्त ने अधिकाररियों से कार्यक्रम में अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान करते हुए सभी खंड एव विकास पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कार्यक्रमों को लेकर जिन विभागों को जो दायित्व दिए गए हैं वे उसके अनुसार कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराना सुनिश्चित करेंगे। उपायुक्त ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर जनभागीदारी करने वाले समस्त लोग मुट्ठी में मिट्टी लेकर पंच प्राण की शपथ लेंगे तथा सामूहिक सेल्फी लेकर वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। इस मौके पर जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी, नगराधीश राजेश सोनी ,एसडीएम समालखा अमित कुमार, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता के अलावा सभी खंडों के खंड एवं विकास पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।