Aaj Samaj (आज समाज),Meri Mati-Mera Desh, प्रवीण वालिया, करनाल, 27 अक्तूबर:
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत वीरवार को रेडियो एफएम की टीम द्वारा अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए आज वार्ड-8 के सैक्टर-6 में पहुंची, जहां पार्षद श्रीमती मेघा भंडारी ने उनका स्वागत किया।
मेरी माटी-मेरा देश के तहत कलश यात्रा निकाल शहीदों को किया याद
इस अवसर पर रेडियो एफएम की टीम एवं आरजे दिव्या जी ने ने शहीदो को नमन करते हुए उनकी कुर्बानियों को याद किया। तत्पश्चात पार्षद मेघा भंडारी एवं सैक्टर-6 वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सतीश गोयल जी, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता कुलदीप शर्मा जी एवं वार्ड के सफाई कर्मचारियों का तिलक किया और मंगल गीत भी गाए।
इस अवसर पर पार्षद मेघा भंडारी ने बताया कि अमृत कलश यात्रा का उद्देश्य उन वीर जवानों का सम्मान करने से है जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है। इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हमारे देश के लिए गौरव की बात है।
- Aaj Ka Rashifal 27 October 2023 : आज इन राशियों के मां लक्ष्मी भरेंगी धन के भंडार, बाकी जाने अपनी राशि का हाल
- Famous Jewelers of Karnal : करनाल के मशहूर ज्वेलर्स के घर में घरेलू नौकर ने लगभग 90 लाख रुपए की चोरी को दिया अंजाम
- Shardiya Navratri 2023 6th Day : नवरात्रि के छठे दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा, जानें कथा, प्रिय रंग
Connect With Us: Twitter Facebook