Meri Mati Mera Desh : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान-

0
267
रोहतक में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए रवाना होते जनप्रतिनिधि व स्वयंसेवक।
रोहतक में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए रवाना होते जनप्रतिनिधि व स्वयंसेवक।
  • ‘भारत माता की जय’ के जयकारों के साथ अमृत कलश लेकर जनप्रतिनिधि व स्वयंसेवक रोहतक रवाना

Aaj Samaj (आज समाज), Meri Mati Mera Desh, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
‘भारत माता की जय’ के जयकारों के साथ बुधवार को जिला महेंद्रगढ़ के सभी खंडों व शहरों से घर-घर से कलश में एकत्रित की गई माटी को जिला के जनप्रतिनिधि व स्वयंसेवक रोहतक के लिए रवाना हुए। इस कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह (आईएएस) ने बताया कि आज सुबह 7 बजे सभी बसें रोहतक के लिए रवाना हुई। इस कार्यक्रम के लिए सभी खंडों व शहरों के लिए एक-एक नोडल अधिकारी भी लगाए गए हैं ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महान सपूतों को समर्पित ‘मेरी माटी, मेरा देश-मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन’ अभियान के तहत रोहतक में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिला के नागरिकों ने पूरे उत्साह व उल्लास के साथ भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम में जाने वाले नागरिकों के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई थी।

29 अक्टूबर को नई दिल्ली ले जाया जाएगा अमृत कलश

उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में इन अमृत कलश को अब आगामी 29 अक्टूबर को स्वयंसेवकों द्वारा नई दिल्ली ले जाया जाएगा। 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने के लिए पारंपरिक परिधान पहने स्वयंसेवक अपने साथ अमृत कलश लेकर कर्तव्य पथ पर मार्च करेंगे। इन अमृत कलश की मिट्टी का उपयोग हमारे देश के महान बहादुरों के सम्मान में दिल्ली में बनाई गई अमृत वाटिका के लिए किया जाएगा। दिल्ली में अमृत वाटिका में कुल 75 फलदार व औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। यह अमृत वाटिका कर्तव्य पथ के पास शाहिदों की याद में समर्पित स्मारक पर तैयार होगी। हमारे वीरों की शहादत हमेशा देश की आने वाली पीढियां को प्रेरित करती रहेगी।

Connect With Us: Twitter Facebook