Meri Mari Mera Desh Abhiyan : मतलौडा में चलाया मेरी माटी मेरा देश अभियान

0
171
Meri Mari Mera Desh Abhiyan
Meri Mari Mera Desh Abhiyan

Aaj Samaj (आज समाज),Meri Mari Mera Desh Abhiyan,पानीपत : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमर वीर शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों व पूर्व सैनिकों को सम्मान देने के साथ और हर भारतीय में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए चलाये जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के दूसरे चरण में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा पानीपत द्वारा जिले के मतलौडा क्षेत्र में युवा वर्ग द्वारा जागरूक रैली निकाली गई। मेरी माटी मेरा देश, वंदे मातरम व भारत माता के नारे लगाए। नेहरू युवा केंद्र पानीपत अधिकारी स्नेहलता ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के दूसरे चरण को बताते हुए कहा कि पानीपत में अभियान चलाया गया है जिसमे बुधवार को मतलौडा क्षेत्र में जागरूक रैली निकाल कर चावल व मिट्टी एकत्रित की।

 

  • नेहरू युवा केन्द्र द्वारा निकाली जागरूकता रैली

 

अमृत कलश को नमन करते हुए अमृत कलश में चावल व मिट्टी डाली

जागरूकता रैली मतलौडा क्षेत्र के गलियों में से घर-घर गुजरी जहाँ महिलाओं ने अमृत कलश को नमन करते हुए अमृत कलश में चावल व मिट्टी डाली। सैकड़ों युवाओं ने अपने हाथो राष्ट्रीय ध्वज लिए गए देश भक्ति के नारे लगते हुए गांव की गलियों से गुजरे, जिस से पुरे गांव का माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। अभियान में आहुति डालने के पश्चात स्थानीय निवासी सुनीता ने  कहा कि  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरे देशवासियों को देश प्रेम और देश को एकजुट होकर मजबूत बनाने  को लेकर मेरी माटी मेरा देश अभियान शुरू किया, जोकि पूरे देश की जनता द्वारा बड़ी निष्ठा और उत्साह से सभी कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है।

 

देश की एकता और एकजुटता के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है

नेहरू युवा केंद्र पानीपत अधिकारी स्नेहलता ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के दूसरे चरण में नेहरू युवा केंद्र पानीपत द्वारा आयोजित किया गया है। जिसमें देश के अमर वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने,  बच्चों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए देश की एकता और एकजुटता के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने  कहा कि हम सब को अपने देश की एकता बनाये रखने और देश की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के अमर वीर शहीदों और सैनिकों को सम्मान देने के लिए यह बहुत ही अच्छा अभियान शुरू किया है जिस की हर व्यक्ति के दिल देश भक्ति की भावना जागृत होगी। उन्होंने कहा कि देश की जनता में देश प्रेम और देश भक्ति की भावना को जाग्रत करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम चलाया और आज उस के दूसरे चरण में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिस से देश के बच्चों के दिल में अपने देश को आज़ाद करवाने वाले अमर वीर शहीदों और  सैनिकों के प्रति  सम्मान पैदा होगा।  उन्होंने कहा कि हमें अपने देश से प्रेम रखते हुए देश की एकता अखंडता के लिए आगे आना चाहिए।

 

यह भी पढ़े  : Public Dialogue Program : गरीबों के लिये जितनी अधिक योजनायें, समाज उतना ही सुखी : सीएम मनोहर लाल 

यह भी पढ़े  : Car Free Day : कार फ्री डे के दिन साईकिल या मोटर साईकिल से निपटाएं अपने रोजमर्रा के काम काज:-मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook