Meri Fasal Mera Byora Portal: मेरी फसल मेरा-ब्यौरा पार्टल फिर से खुला

0
1275
Meri Fasal Mera Byora Portal

आज समाज डिजिटल, जींद:

Meri Fasal Mera Byora Portal: कृषि से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए तथा अपने कृषि उत्पादों को अपने आसपास की मंडियों में बेचने के लिए रबी फसलों (गेहूं, सरसों, चना, जौ, सूरजमूखी एवं फल-फूल व सब्जियों इत्यादि) के पंजीकरण हेतु हरियाणा सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पार्टल किसानों के लिए एक बार पुन: खोल दिया गया है।(Meri Fasal Mera Byora Portal)

Read Also: Keeping the dead body jammed on the National Highway: पेगां महंत की मौत मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शव को रख नेशनल हाइवे पर लगाया जाम

किसान 31 दिसंबर तक करवा सकते हैं फसलों का पंजीकरण Meri Fasal Mera Byora Portal

उपायुक्त नरेश नरवाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि सभी किसान अपने गांव में स्थित अटल सेवा केन्द्रों पर जाकर 31 दिसंबर तक अपनी फसलों का पंजीकरण अवश्य करवा लें। किसान स्वयं भी अपनी फसलों का पंजीकरण भी कर सकते हैं। फसलों के पंजीकरण हेतु परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है।

Also Read : PM Modi Lay Foundation Stone पीएम ने 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया

Also Read : Haryana Central University के आठ विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट

Connect With Us:-  Twitter Facebook