Meri Fasal Mera Byora Portal :कृषि विभाग द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के अंतर्गत फसलों का पंजीकरण

0
205
उप कृषि निदेशक, डॉ. वजीर सिंह
उप कृषि निदेशक, डॉ. वजीर सिंह
  • किसान जल्द से जल्द पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं ताकि वें सभी सरकारी योजनाओं ले सकें लाभ: उप कृषि निदेशक, डॉ. वजीर सिंह

Aaj Samaj (आज समाज), Meri Fasal Mera Byora Porta, करनाल, इशिका ठाकुर :
उप कृषि निदेशक, डॉ. वजीर सिंह ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के अंतर्गत फसलों का पंजीकरण किया जा रहा है, जिसमें जिला में कुल क्षेत्रफल 515801 एकड़ में से अभी तक लगभग 361614 एकड़ का पंजीकरण हो चुका है। जिसमें सरसों 9730 एकड़, बरसीम 114 एकड़, गन्ना 504 एकड़, सब्जी 5588 एकड़ जोकि कुल रकबे का लगभग 70 प्रतिशत क्षेत्रफल है जबकि 30 प्रतिशत क्षेत्रफल पर पंजीकरण होना शेष है।

उन्होंने कहा कि शेष किसान समय रहते मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसल पंजीकरण करवा ले क्योंकि राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए यह एक ही जगह पर सभी सरकारी सुविधाओं की और समस्या निवारण का एक अनुठा प्रयास है, इसके साथ-साथ कृषि संबधी जानकारी समय पर उपलब्ध करवाना, खाद, बीज ऋण, नैनों खाद का स्प्रे, कृषि उपकरण पर सरकारी अनुदान, प्राकृतिक आपदा-विपदा के दौरान सही समय पर सहायता उपलब्ध करवाना तथा फसल की बुआई-कटाई का समय व मंडी संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाना है। किसानों से आग्रह है कि वें अपना जल्द से जल्द पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं ताकि वें सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें व समय पर फसल मानचित्रीकरण कार्य भी पूर्ण किया जा सके।

इसके अतिरिक्त पोर्टल से संबंधित समस्याओं का निवारण कृषि विभाग, करनाल द्वारा किया जा रहा है। जिसमें अभी तक सैकड़ों शिकायतों का निवारण किया जा चुका है। यदि किसी किसान को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण से संबंधित कोई भी समस्या आ रही है तो तुरन्त कार्यालय खण्ड कृषि अधिकारी व उप निदेशक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, करनाल में संपर्क कर सकता है।

यह भी पढ़ें  : Narcotics Control Bureau : एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम में 466 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने लिया भाग

यह भी पढ़ें  : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष

Connect With Us: Twitter Facebook