Meri Fasal Mera Byora पोर्टल के माध्यम से किसानों को योजनाओं का लाभ देगी सरकार

0
218
वीसी के दौरान मौजूद डीसी मोनिका गुप्ता।
वीसी के दौरान मौजूद डीसी मोनिका गुप्ता।
  • न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचने व कृषि संबंधित योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान जल्द कराएं पंजीकरण : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

Aaj Samaj (आज समाज), Meri Fasal Mera Byora, नीरज कौशिक, नारनौल :
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल को लेकर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने आज उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इसके बाद उपायुक्त ने कृषि विभाग के अधिकारियों की बैठक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

डीसी ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल बेचने एवं कृषि संबंधित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। विभाग के अधिकारी किसानों को पंजीकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित करें।

उपायुक्त ने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकरण करके किसान विभिन्न सरकारी योजनाओं, कृषि यंत्रो पर सब्सिडी, प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों में नुकसान होने पर क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं का लाभ उठा सकते है।

उपायुक्त ने जिला के किसानों से आह्वान किया कि जिन्होने अभी तक अपनी फसल का पंजीकरण नहीं करवाया है वो जल्द से जल्द पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण करवाये।

उन्होंने बताया कि जिन किसानों को अपनी फसल नहीं बेचनी है वो भी भूमि का रिकार्ड मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज करवाएं ताकि कृषि विभाग से सम्बन्धित स्कीमों का लाभ उठा सकें।

उक्त बैठक मे एसडीएम जितेंद्र, नगराधीश मंजीत कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, एसडीएम नांगल चौधरी मयंक भारद्वाज, देवेन्द्र सिह उपनिदेशक कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के अलावा अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे।

Connect With Us: Twitter Facebook