Meri Fasal-Mera Byora पोर्टल पर 12 नवंबर से रबी की फसलों का पंजीकरण शुरू

0
176
मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल
मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल

Aaj Samaj (आज समाज), Meri Fasal-Mera Byora, मनोज वर्मा, कैथल:
डीसी प्रशांत पंवार ने कहा कि किसानों द्वारा अपने कृषि उत्पादों को मंडियों में बेचने तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि से संबंधित योजनाओं का लाभ उठाने हेतू फसलों का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर करवाना अनिवार्य है। पोर्टल पर फसलों का पंजीकरण 12 नवंबर से शुरू हो चुका है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट फसल डॉट हरियाणा डॉट जीओवी डॉट आईएन पोर्टल पर अपनी रबी की फसलों का पंजीकरण अवश्य करवाएं।

इसके साथ ही उपायुक्त ने कृषि विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए है कि वे जिला के किसानों को उक्त पोर्टल पर अपनी रबी की फसलों का पंजीकरण करवाने के लिए प्रेरित करें। फसलों के पंजीकरण हेतू परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है। परिवार पहचान पत्र या आधार संख्या से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होने के बाद ही फसल पंजीकरण होगा। परिवार पहचान पत्र या आधार संख्या से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर सही काम नहीं कर रहा तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर सही मोबाइल नंबर दर्ज करवाएं।

उपायुक्त ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए इच्छुक किसान कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 अथवा जिला कृषि उप निदेशक व सहायक कृषि अभियंता के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए किसान वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एग्रीहरियाणा डॉट आईएन पर भी लॉगिन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें  : Backward Class Welfare Department : बीपीएल परिवारों को मकान मुरम्मत के लिए दी जा रही है 80 हजार रुपये की आर्थिक मदद : डीसी प्रशांत पंवार

यह भी पढ़ें : National Newborn Baby Week : 15 नम्बर से 21 नवम्बर तक नागरिक अस्पताल में मनाया जाएगा राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह