Aaj Samaj (आज समाज),Meri Fasal-Mera Byora,पानीपत : उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान आगामी 31 जुलाई तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाकर सरकार द्वारा संचालित कृषि क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं का पात्र बनकर लाभ ले सकते हैं। हरियाणा सरकार द्वारा जिले के प्रत्येक एकड़ का पंजीकरण पोर्टल पर करवाना अनिवार्य है। उपायुक्त ने बताया कि यह कोई जरूरी नहीं कि किसान उस फसल को सरकार को बेचे या न बेचे यदि फसलों पर कोई भी प्राकृतिक आपदा आती है तो उस स्थिति में जिस किसान का मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण होगा वहीं किसान अपनी फसल का मुआवजा लेने के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीकरण कराने का पात्र होगा।
- किसान 31 जुलाई तक पोर्टल पर करा सकते हैं अपना पंजीकरण
100 रुपए किसान को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. वजीर सिंह ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों का केवल वहीं किसान फायदा ले सकेंगे जिन्होंने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण कराया हुआ है। उन्होंने बताया कि यदि किसान अपनी फसल का पंजीकरण मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर कराता है तो उसको सरकार द्वारा 100 रुपए किसान को प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। विभाग के एसडीओ देवेन्द्र कुहाड़ ने किसानों से अनुरोध किया कि वे इस योजना का लाभ लें व 31 जुलाई तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 21 July 2023 : जानिये क्या कहती है आपके हाथ की रेखाएं
यह भी पढ़ें : Benefits Of Drinking Water : जानिए गर्मी के मौसम में आपको एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए और क्यों