Meri Fasal Mera Byora : फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

0
295
मेरी फसल मेरा ब्यौरा
मेरी फसल मेरा ब्यौरा

Aaj Samaj (आज समाज), Meri Fasal Mera Byora,  मनोज वर्मा,कैथल:
किसानों के लिए फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंतर्गत अनुदान देने के लिए विभिन्न कृषि यंत्रों पर आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। इच्छुक किसान इस योजना का लाभ लेने के विभागीय पोर्टल पर 27 जुलाई तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

किसान का ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा‘ पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य

डीसी जगदीश शर्मा ने बताया कि कृषि तथा किसान कल्याण विभाग हरियाणा द्वारा कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए जिलावार आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। किसानों की सहकारी समिति, एफपीओ, पंजीकृत किसान समिति तथा पंचायत द्वारा कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापित करने के लिए 80 प्रतिशत व व्यक्तिगत श्रेणी में अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान का ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा‘ पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है।

कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ कर्मचंद ने बताया कि लाभार्थियों का चयन उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति द्वारा किया जाएगा। चयन उपरान्त किसान सूचीबद्ध कृषि-यंत्र निर्माताओं से मोल भाव कर अपनी पसंद के निर्माता से खरीद कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कृषि यंत्र निर्माता स्कीम में मशीनों की आपूर्ति के लिए पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं।

यह भी पढ़ें : Sunday Special Recipe : छुट्टी वाले दिन शाम के नाश्ते में बनाये सूजी आलू की टिक्की

यह भी पढ़ें : Vastu Tips : जानिए घर में किस दिशा में होना चाहिए मंदिर, ध्यान रखें कुछ खास बातें

Connect With Us: Twitter Facebook