डीसी डॉ. जयकृष्ण आभीर ने ई-गिरदावरी के मिसमैच आंकड़ों की खेतों में जाकर की जांच

0
187
Meri Fasal Mera Byora
Meri Fasal Mera Byora
  • राजस्व, कृषि तथा किसान द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों की होती है जांच

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज जिला के विभिन्न गांवों के खेतों का दौरा करके राजस्व विभाग द्वारा की गई ई-गिरदावरी के मिसमैच हुए आंकड़े का खेतों में जाकर मिलान किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से भी मुलाकात की।

डीसी ने आज जिला के गांव सुंदरह, गुढ़ा व सतनाली के खेतों में जाकर राजस्व विभाग द्वारा ई-गिरदावरी के माध्यम से फीड किए गए आंकड़े तथा कृषि विभाग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट और किसानों की तरफ से मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल के माध्यम से अपलोड किए गए आंकड़ों का मिलान किया।

उपायुक्त ने बताया कि सरकार के निर्देश पर तीन तरह की रिपोर्ट का मिलान किया जाता है। किसान द्वारा मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर भरे गए आंकड़े तथा राजस्व और कृषि विभाग द्वारा भरे गए आंकड़ों में कुछ भिन्नता आ जाती है। इसकी जांच के लिए संबंधित तहसीलदार, डीआरओ व एसडीएम भी अपने अपने क्षेत्र में मौके पर जाकर जांच करते हैं।

इसी कड़ी में आज उन्होंने इन सभी अधिकारियों तथा संबंधित विभाग द्वारा दी गई मिसमैच की रिपोर्ट का खेतों में जाकर मिलान किया। सरकार का मकसद है कि प्रत्येक खेत की सही रिपोर्ट पहुंचे ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

इस मौके पर कनीना के एसडीएम सुरेंद्र कुमार, तहसीलदार नवजोत कौर, गिरदावर ओम प्रकाश तथा उमेद सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

गिरदावरी के मिसमैच की जांच करते उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर

Meri Fasal Mera Byora
Meri Fasal Mera Byora

उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर ने आज जिला में बेमौसमी बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकात की।

डीसी ने आज जिला के गांव दौंगड़ा अहीर, बेवल, सुंदरह तथा मुंडिया खेड़ा में पहुंचकर फसलों को हुए नुकसान का आंकलन किया। इस मौके पर उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वह फसलों में हुए नुकसान की सूचना ई क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दें। जिन किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण नहीं करवाया था उनके लिए पोर्टल दोबारा खोला गया है। इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के बाद किसान ई क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपना खराबा की रिपोर्ट दें।

उन्होंने बताया कि जिला के नुकसान वाले 177 गांवों में मेरी फसल मेरा पोर्टल खोला गया है।

इस मौके पर कनीना के एसडीएम सुरेंद्र कुमार, तहसीलदार नवजोत कौर, गिरदावर ओम प्रकाश तथा उमेद सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Legally Speaking: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला: सीबीआई मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज, पढ़े पूरी खबर विस्तार से

यह भी पढ़ें : अपने दांतों व मसूड़ों का ऐसे रखें ख्याल

यह भी पढ़ें : प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाए–एसएचओ

Connect With Us: Twitter Facebook