Meri Fasal Mera byaura : मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण कराने की तिथि 10 अगस्त तक बढी

0
210
Aaj Samaj (आज समाज),Meri Fasal Mera byaura, पानीपत : कृषि एवं कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. वजीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा के नाम से पोर्टल बनाया गया है जिसमें किसान अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने पंजीकरण की तिथि 10 अगस्त तक बढ़ा दी है, पहले यह तिथि 31 जुलाई थी। किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कृषि से जुड़ी जानकारी लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण करवाना आवश्यक है। उप निदेशक ने बताया कि सरकार द्वारा हर खेत एवं हर फसल की जानकारी पोर्टल पर डाली जायेगी ताकि किसानों को सही समय पर सही भाव अपने उत्पादों का मिल सके।