Mere Husband Ki Biwi OTT Release: बॉलीवुड में रोमांटिक कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ (Mere Husband Ki Biwi) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट है।

अब सवाल ये है कि जो लोग इसे थिएटर में नहीं देख पाएंगे, वो इसे ओटीटी पर कब और कहां देख सकते हैं? तो चलिए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी सारी डिटेल्स।

अर्जुन कपूर की मस्ती और दो बीवियों का कलेश – कैसा है ट्रेलर?

फिल्म के ट्रेलर में अर्जुन कपूर एक ऐसी सिचुएशन में फंसे नजर आ रहे हैं, जहां उनके सामने भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की लव स्टोरीज़ उलझी हुई हैं।

ट्रेलर की शुरुआत कुछ मजेदार तंज से होती है –भूमि पेडनेकर को लेकर कहा जाता है कि वह सिर्फ कमर्शियल फिल्मों में पत्नी का रोल निभाती आई हैं। रकुल प्रीत सिंह को लेकर मजाक किया जाता है कि उनके पास सिर्फ ग्लैमर ही है।

और फिर आता है अर्जुन कपूर, जिसे इन दोनों के बीच फंसा हुआ बताया जाता है – “लगता है लड़के ने मेहनत की है!” ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है। कुछ लोगों को फिल्म की कॉमेडी इंट्रेस्टिंग लगी, तो कुछ को ट्रेलर में कुछ नया नजर नहीं आया।

कब और कहां रिलीज होगी ‘Mere Husband Ki Biwi’?

इस मजेदार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। अगर आप थिएटर में इसे मिस कर देते हैं तो चिंता की बात नहीं है, क्योंकि इस फिल्म के OTT राइट्स Disney+ Hotstar ने खरीद लिए हैं। यानी कुछ ही हफ्तों बाद आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं।

अर्जुन के दोस्त बने हर्ष गुजराल, निर्देशन की कमान संभाल रहे मुदस्सर अजीज

फिल्म में मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल अर्जुन कपूर के दोस्त के किरदार में नजर आएंगे, जो इस फिल्म में जबरदस्त हंसी का डोज़ देने वाले हैं। डायरेक्शन की कमान जाने-माने निर्देशक मुदस्सर अजीज ने संभाली है, जो इससे पहले ‘पति पत्नी और वो’, ‘हैप्पी भाग जाएगी’ और ‘खेल खेल में’ जैसी मजेदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म को वाशु भगनानी और जैकी भगनानी ने प्रोड्यूस किया है, जो पहले भी कई हिट फिल्में बना चुके हैं।

अर्जुन, भूमि और रकुल की तिकड़ी – चलेगा जादू या होगी फ्लॉप?

ये पहली बार नहीं जब अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर साथ नजर आ रहे हैं। इससे पहले ‘The Lady Killer’ में दोनों एक साथ दिखे थे, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।

अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार ये जोड़ी और रकुल प्रीत सिंह मिलकर क्या नया धमाल मचाती हैं। फिल्म में इन तीनों के अलावा डिनो मोरिया, शक्ति कपूर और हर्ष गुजराल जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं, जो इसमें और मजेदार ट्विस्ट डालेंगे।