Rashi Parivartan: आज कर्क राशि में उदय हुए बुध, बढ़ाएंगे इन तीन राशियों की परेशानियां

0
1045
आज कर्क राशि में उदय हुए बुध, बढ़ाएंगे इन तीन राशियों की परेशानियां
आज कर्क राशि में उदय हुए बुध, बढ़ाएंगे इन तीन राशियों की परेशानियां

Rashi Parivartan: बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातक को पर दिखाई देता है. अगर किसी भी जातक की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत स्थिति में होता है, तो करियर में आ रही सभी बाधाए समाप्त हो जाती है. साथ ही, जीवन में सुख- समृद्धि और खुशहाली आती है. बुध ग्रह ने भी अपनी चाल में बदलाव कर लिया है. आज की इस खबर में हम आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

बुध ग्रह ने किया चाल में बदलाव

आज सुबह 4:57 मिनट पर बुध ग्रह कर्क राशि में उदय हो गए है. इसका शुभ और अशुभ प्रभाव भी लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देने वाला है. बुध ग्रह के उदित होने से कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है, तो कुछ राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि किन राशियों के जातकों को आने वाले कुछ दिन थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है.

बढ़ाएंगे इन तीन राशियों की परेशानियां

वृषभ राशि: बुध के उदित होने से इस राशि के जातकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. धन हानि होने के भी योग बन रहे हैं. व्यापार में भी काफी उतार- चढ़ाव देखने को मिलेगा, खर्चों की अधिकता से आप काफी परेशान हो सकते हैं. आपको इस दौरान करियर से जुड़े हुए फैसले भी काफी सोच समझकर लेने है.

कर्क राशि: इस राशि के जातकों पर बुध ग्रह नकारात्मक प्रभाव डालने वाले हैं, आपको अपनी वाणी पर संयम बनाकर रखना है. अब आपका किसी भी कार्य में मन नहीं लगेगा, नौकरी कारोबार में भी स्थिति ज्यादा अच्छी दिखाई नहीं दे रही. ऐसे में आपको आने वाले कुछ दिन थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है.

धनु राशि: इस राशि के जातकों के जीवन में आ रही सभी परेशानियां अब एक- एक करके समाप्त हो जाएगी. नौकरी- कारोबार में भी प्रतिस्पर्धा का माहौल रहेगा, कार्य में आपकी चुनौतियां बढ़ेगी. आपको आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में आपको थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है.

  • TAGS
  • No tags found for this post.