Rashi Parivartan: जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी 12 राशि के जातकों पर दिखाई देता है. हाल ही में बुध ग्रह ने अपनी चाल में बदलाव किया है और वह उदित अवस्था में हो गए है. ऐसे में कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं. बुध का उदय कर्क राशि में हुआ था.

शुरू हुआ इन राशि के जातकों का अच्छा समय

तुला राशि: बुध ग्रह के उदित होने से इस राशि की जातकों का अच्छा समय शुरू हो चुका है. जल्द ही, आपको नौकरी और व्यापार में भी बड़ी सफलता मिल सकती है. नई नौकरी के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे है. धन लाभ होगा, कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहेगा.

मकर राशि: इस राशि के जातकों को बुध के उदित होने से विशेष लाभ मिलने वाला है. आपको मित्रों का वर्कप्लेस पर सहयोग मिलेगा. अब आप आसानी से अपने सारे काम पूरे कर लेंगे, मैरिड लाइफ भी काफी अच्छी रहेगी. पार्टनरशिप में बिजनेस करने से लाभ मिलेगा.

कुंभ राशि: बुध ग्रह के उदित होने से इस राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू हो चुका है, अब आपको कोर्ट से राहत मिलेगी. जल्द ही, कोई अच्छी खबर मिल सकती है. इनकम बढ़ने के भी योग बनते हुए दिखाई दे रहे हैं. व्यापार का विस्तार होगा. कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहेगा.