मर्सिडीज ने भारत में लॉन्च की AMG GT 63 SE कार, 3 सेकेंड में पकड़ेगी 100 kmp की रफ्तार

0
443
Mercedes Latest Car AMG GT 63 SE

आज समाज डिजिटल, Mercedes Latest Car AMG GT 63 SE : जर्मनी की कार निर्माता मर्सिडीज ने भारत में अपनी एक नई कार AMG GT 63 S E को लॉन्च किया है। मर्सिडीज की इंडियन यूनिट मर्सिडीज-बेंज इंडिया के अनुसार, ग्राहकों को इस नई कार की चाबी और कोई नहीं बल्कि 7 बार के फॉर्मूला 1 विश्व चैंपियन लुईस हैमिल्टन द्वारा सौंपी जाएगी। कंपनी ने भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹3.3 करोड़ (एक्स-शोरूम) रुपए रखी है।

मर्सिडीज इस कार को भारत में अब तक की सबसे शक्तीशाली कार मानता है। AMG GT 63 S E की परफॉर्मेंस 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन दिया गया है। इसके अलावा गाड़ी के पिछले पहिए में एक अतिरिक्त 150 kW (201 bhp) एक इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इलेक्ट्रिक मोटर का कुल आउटपुट 831 bhp की अधिकतम पावर और 1,470 Nm का पीक टॉर्क है।

कंपनी ने कहा कि इस मॉडल की टॉप स्पीड 316 किमी प्रति घंटा है और यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 2.9 सेकंड में हासिल कर सकती है।

कार की खासियतें

कार का चारों दरवाजा, 12.4-इंच स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए एक और इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाओं के साथ आता है। बैटरी के लिए इसमें अल्ट्रा-लाइट लीथियम-आयन 6 kWh यूनिट दी गई है, जिसका इस्तेमाल Mercedes-AMG F1 टीम करती है। इसके अलावा, शॉर्टकट डायल के साथ एक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील है, और स्टीयरिंग व्हील या सेंट्रल कंसोल के माध्यम से ध्वनि को बढ़ाने या कम करने के लिए टॉगल है।

कार में मौजूद है ईवी मोड

मर्सिडीज ने दावा किया है कि ये कार ईवी ओनली मोड में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 12 किलोमीटर चल सकती है। इसके अलावा इस कार में स्लिपरी, इंडिविजुअल, कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट+, इलेक्ट्रिक और रेस जैसे 7 ड्राइव मोड्स भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : बजट में आएगा Tecno Camon 20 स्मार्टफोन, 8GB रैम और 32MP का फ्रंट कैमरा

ये भी पढ़ें : Redmi Note 12S और Redmi Note 12 Pro 4G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Connect With Us: Twitter Facebook